7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-इंग्लैंड के बीच पटौदी ट्रॉफी होगी समाप्त, ECB जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान

IND vs ENG Pataudi Trophy: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन इस सीरीज से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक ऐतिहासिक बदलाव करने की योजना बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित पटौदी ट्रॉफी को ECB ‘रिटायर’ करने पर विचार कर रहा है. यह ट्रॉफी लंबे समय से इंग्लैंड की धरती पर इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट की पहचान रही है.

IND vs ENG Pataudi Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एक ऐतिहासिक ट्रॉफी को समाप्त करने का फैसला किया है. क्रिकेट वेबसाइट की खबर के मुताबिक ऐतिहासिक पटौदी ट्रॉफी अब इतिहास का हिस्सा बन सकती है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को ‘रिटायर’ करने पर विचार कर रहा है, जो इंग्लैंड की धरती पर इन दोनों क्रिकेटिंग दिग्गजों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का प्रतीक रही है. 

माना जा रहा है कि आगामी जून-जुलाई में जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, तब से यह बदलाव लागू हो सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस फैसले के पीछे की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि संभवतः दोनों देशों के हालिया दिग्गजों के नाम पर कोई नई ट्रॉफी अस्तित्व में आ सकती है. ईसीबी के इस संभावित निर्णय को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाएँ तेज हो गई हैं. जब क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने ईसीबी से इस विषय पर प्रतिक्रिया मांगी, तो बोर्ड के प्रवक्ता ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया. 

उन्होंने बस इतना कहा, “यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर हम कोई टिप्पणी कर सकें.” हालाँकि, सूत्रों के अनुसार, ईसीबी ने स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी के परिवार को इस फैसले की जानकारी दे दी है. परिवार के एक करीबी सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की कि ट्रॉफियों को समय के साथ ‘रिटायर’ कर दिया जाता है, और यह उसी प्रक्रिया का हिस्सा हो सकता है.

ट्रॉफी के रिटायरमेंट का यह मामला अनूठा नहीं है. अतीत में भी कई ट्रॉफियाँ बदली या समाप्त की जा चुकी हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली विजडन ट्रॉफी को ‘रिटायर’ कर दिया गया था, और उसकी जगह ‘रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी’ की शुरुआत की गई थी. वहीं, कई ट्रॉफियाँ ऐसी भी हैं जो दशकों से चली आ रही हैं और क्रिकेट इतिहास का अभिन्न हिस्सा बन गई हैं. इनमें एशेज (इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1882-83 से), बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996-97 से), फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी (वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1960-61 से) और वार्न-मुरलीधरन ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2007-08 से) शामिल हैं.

पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी के नाम से जोड़ा गया. तब से हर बार भारत जब इंग्लैंड का दौरा करता, दोनों टीमें इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करती थीं. वहीं, जब इंग्लैंड भारत का दौरा करता है, तो दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला ‘एंथनी डी मेलो ट्रॉफी’ के लिए खेली जाती है, जिसका नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष के सम्मान में रखा गया था.

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे टाइगर पटौदी

मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट के सबसे करिश्माई और साहसी कप्तानों में से एक थे, जिन्हें ‘टाइगर पटौदी’ के नाम से जाना जाता था. 1961 में एक कार दुर्घटना में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी प्रभावित हुई, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को पार करते हुए भारतीय क्रिकेट में अपनी मजबूत पहचान बनाई. 1962 में, मात्र 21 वर्ष की उम्र में, वे भारतीय टीम के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने और भारत को पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट जीत दिलाई.

अपने करियर में उन्होंने 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 2,793 रन बनाए, 6 शतक और 16 अर्धशतक जमाए. उनकी शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें 1967 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 1975 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन और कमेंट्री से जुड़े और भारतीय क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

22 सितंबर 2011 को 70 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी विरासत क्रिकेट जगत में हमेशा जीवंत रहेगी. 2007 में, इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम ‘पटौदी ट्रॉफी’ रखा गया, जो उनके योगदान को सम्मान देने के लिए था. 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने जारी किया सेंट्रल कांट्रैक्ट, बुमराह से भिड़ंत करने वाला भी शामिल, कुछ बड़े नाम गायब

फ्लॉप शो के बाद गंभीर बातचीत! KKR vs MI मैच के बाद मिले रोहित शर्मा और नीता अंबानी, Video

LSG vs PBKS Pitch Report: ऋषभ-श्रेयस का आमना-सामना, देखें इकाना स्टेडियम के आंकड़े

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel