22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अब यूएई के खिलाफ भी तुम्हें बुमराह चाहिए?, गंभीर के फैसले से अजय जडेजा हैरान

Asia Cup IND vs UAE: ,एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत और संयुक्त अरब अमीरात का मुकाबला चल रहा है. इस मैच में भी बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की कड़ी आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने कहा कि अब यूएई के खिलाफ भी भारत को बुमराह चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Asia Cup IND vs UAE: बुधवार से टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए एकदम तैयार हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूरी तरह से मजबूत टीम के साथ उतरने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन की अत्यधिक विवादास्पद बहस के बीच प्लेइंग इलेवन में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बुमराह का कार्यभार चर्चा का एक बड़ा विषय था, खासकर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान, क्योंकि वह लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट से चूक गए थे. एशिया कप टी20 विश्व कप के बाद बुमराह की अंतरराष्ट्रीय व्हाइट-बॉल टीम में वापसी का प्रतीक होगा. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था, जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, जिसे भारत ने जीता था. do you want Bumrah against UAE too Ajay Jadeja surprised by Gambhir decision

सभी फॉर्मेट में बुमराह को मैनेज करना महत्वपूर्ण

पांच महीने में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर नजर रखते हुए भारत अपनी टीम की संरचना की खोज में है, जिसके लिए एशिया कप एक शानदार शुरुआत है. भारतीय टीम को कई वनडे, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, ऐसे में बुमराह को मैनेज करने का तरीका बेहद महत्वपूर्ण है. हालांकि, यूएई के खिलाफ बुमराह के खेलने की संभावना ने अजय जडेजा को प्रभावित नहीं किया है. भारत के पूर्व बल्लेबाज बुमराह को 11 में देखने के पक्ष में नहीं हैं, खासकर इसलिए क्योंकि भारत एक कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ है. जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ‘बुमराह को खिलाने की क्या जरूरत है? आमतौर पर आप उन्हें रूई के फाहे में लपेटकर रखते हैं. अब यूएई के खिलाफ भी तुम्हें बुमराह चाहिए? या तो उन्हें बिल्कुल भी सुरक्षित मत रखो, या अगर आपको उन्हें सुरक्षित रखना है, तो इस तरह के मैच में रखो. तर्क यही कहता है, लेकिन हम कभी भी तर्क के साथ काम नहीं करते.’

यूएई के खिलाफ बुमराह खेले तो अजय जडेजा करेंगे हड़‍ताल

जडेजा यहीं नहीं रुके. उन्होंने गंभीर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह यूएई के खिलाफ बुमराह को खेलते हुए देखेंगे तो स्ट्राइक पर चले जाएंगे. जाडेजा ने कहा, ‘यह मैच यूएई के खिलाफ है. कोई अनादर नहीं क्योंकि मैंने उनके कप्तान मुहम्मद वसीम और उनकी प्रतिभा को देखा है. आप किसी भी टीम को रैंक नहीं कर सकते, लेकिन यह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया है. इसलिए, मैं स्पष्ट हूं. अगर बुमराह खेलते हैं, तो मैं स्ट्राइक पर जाऊंगा.’ हालांकि, देखा जाए तो टी20 फॉर्मेट में बुमराह पर उतना वर्कलोड नहीं होगा, क्योंकि उन्हें अधिकतम 4 ही ओवर गेंदबाजी करनी होगी. ऐसे में उनके कार्यभार का प्रबंधन करने में कोई दिक्कत नहीं है.

गावस्कर और इरफान पठान की राय

जडेजा के विचारों से इरफान पठान भी सहमत थे. दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का मानना ​​है कि अगर कोई खिलाड़ी टीम का हिस्सा है, तो कार्यभार प्रबंधन की अवधारणा नहीं होनी चाहिए, ठीक यही बात महान सुनील गावस्कर ने भी कही. पठान याद दिलाते हैं कि बुमराह के चोटों के इतिहास के बावजूद, कोई चयन विकल्प नहीं है. पठान ने कहा, ‘आपको बुमराह को बचाने की जरूरत है, मैं समझता हूं, लेकिन मेरी राय क्या है और मैंने इंग्लैंड दौरे के दौरान भी यह कहा है कि अगर आप सीरीज खेलने आए हैं, तो आपको पूरी तरह से खेलना होगा. आप सीरीज में रिकवरी या प्रबंधन के लिए नहीं आए हैं, आप खेलने आए हैं आप जाहिर तौर पर विरोधी टीम के बारे में सोचेंगे, लेकिन जब आप लय पकड़ लेते हैं, तो उसे जाने नहीं दे सकते. बुमराह, अर्शदीप, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल आपके गेंदबाज हो सकते हैं. फिर सातवें और आठवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे. अगर हमें आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करनी है, तो कुलदीप यादव के लिए कोई जगह नहीं है.’

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च

Women’s World Cup: न्यूजीलैंड ने घोषित की महिला विश्व कप की टीम, इस खिलाड़ी को मिली कमान

एशिया कप का ऐसा कीर्तिमान जिसपर है एमएस धोनी का कब्जा, कई सालों से नहीं टूटा यह रिकॉर्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel