Women’s World Cup, New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट ने आगामी ICC महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट इसी साल भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है. यह उनके करियर का पांचवां और आखिरी वनडे विश्व कप होगा.
नई प्रतिभाओं को मौका
न्यूजीलैंड टीम इस बार बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी. चयनकर्ताओं ने छह ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में नजर आएंगी, वहीं चार खिलाड़ी पहली बार किसी सीनियर ICC इवेंट का हिस्सा बनेंगी. इनमें सबसे खास नाम 22 साल की ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर का है, जिन्हें शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. उनका चयन भविष्य के लिए टीम की तैयारी को दर्शाता है.
अनुभवी खिलाड़ियों का साथ
टीम में अनुभवी चेहरों की मौजूदगी भी संतुलन बनाए रखेगी. कप्तान सोफी डिवाइन और दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स दोनों ही अपने करियर का पांचवां विश्व कप खेलेंगी. तेज गेंदबाज लेआ ताहूहू चौथी बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी, जबकि मैडी ग्रीन और मेलि केर तीसरी बार इस मंच पर उतरेंगी. कोच बेन सॉयर का मानना है कि टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण मौजूद है, जो मुश्किल हालात में न्यूजीलैंड को मजबूती देगा.
ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला
कोच बेन सॉयर ने टीम चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पिछले महीनों में अपनी फिटनेस और तकनीकी कौशल पर कड़ी मेहनत की है, जो भारत की परिस्थितियों में निर्णायक साबित हो सकती है. न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो 1 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड महिला टीम (विश्व कप 2025): सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स, मेलि केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, लेआ ताहूहू.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप का ऐसा कीर्तिमान जिसपर है एमएस धोनी का कब्जा, कई सालों से नहीं टूटा यह रिकॉर्ड
यह असली तैयारी नहीं… Asia Cup 2025 को लेकर पूर्व क्रिकेटर अश्विन ने बड़ा बयान दिया
पृथ्वी शॉ पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, जवाब न दाखिल करने पर अदालत की नाराजगी

