19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्रुव जुरेल की कप्तानी में खेलेंगे कुलदीप यादव और रजत पाटीदर, इस टीम की मिली कमान

Dhruv Jurel to lead Central Zone in Duleep Trophy : इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई है. पंत के चोटिल होने के बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग की और सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कप्तानी में कुलदीप यादव और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी खेलेंगे.

Dhruv Jurel to lead Central Zone in Duleep Trophy : इंग्लैंड में हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का समापन हुआ. आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शानदार जुझारु और हार न मानने की हिम्मत दिखाते हुए इंग्लैंड से मुकाबला छीन लिया. मैच के आखिरी दिन 35 रन का बचाव करते हुए इंग्लैंड के 4 विकेट निकाले और 6 रन से मुकाबले को जीत लिया, साथ ही सीरीज भी 2-2 से बराबर की. इसमें टीम के हर सदस्य का अहम योगदान रहा, जिसमें ध्रुव जुरेल भी शामिल रहे. इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स पर तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत को ऊंगली में चोट लगने के बाद जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी. चौथे टेस्ट में पंत को फ्रेक्चर होने के बाद उन्होंने चौथे और पांचवें टेस्ट में विकेटकीपिंग की. इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रही टेस्ट श्रृंखला में प्रभावित करने वाले ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र का कप्तान बनाया गया है .

28 अगस्त से बेंगलुरू में शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में मध्य क्षेत्र की टीम में उनके सीनियर स्पिनर कुलदीप यादव भी हैं, जो पांच टेस्ट में से एक भी नहीं खेल सके थे. कुलदीप के साथ ही इस टीम में आईपीएल विजेता कप्तान रजत पाटीदार और अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव जैसे नाम शामिल हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज जुरेल अब 15 सदस्यीय सेंट्रल जोन टीम की अगुवाई करेंगे. जुरेल को कप्तान बनाए जाने का निर्णय उनकी हालिया शानदार फॉर्म और इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए उनके प्रदर्शन के चलते लिया गया है. गौरतलब है कि उन्होंने पिछला रणजी ट्रॉफी सीजन नहीं खेला था, फिर भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

कैसा है टीम संयोजन

15 सदस्यीय इस टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर का संतुलित संयोजन देखने को मिलता है. बैटिंग डिपार्टमेंट में आर्यन जुयाल, दानिश मालेवर और संचित देसाई जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं बॉलिंग यूनिट को दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज मजबूती प्रदान करते हैं. चयन समिति ने 6 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर भी नामित किया है. 

दलीप ट्रॉफी भारत की प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक है, जिसमें विभिन्न जोन की टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करती हैं. इस वर्ष दलीप ट्रॉफी में एक बार फिर छह क्षेत्रीय टीमों के बीच पारंपरिक जोन आधारित प्रारूप की वापसी हो रही है. पिछले कुछ वर्षों से यह टूर्नामेंट भारत ए, बी, सी और डी टीमों के रूप में खेला जा रहा था. 

मध्य क्षेत्र टीम का पूरा स्क्वॉड

ध्रुव जुरेल (कप्तान), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, आयुष पांडे, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा, संचित देसाई, यश राठौड़, कुलदीप यादव, हर्ष दुबे, आदित्य ठाकरे, मानव सुतार, दीपक चाहर, खलील अहमद, सारांश जैन

स्टैंडबाय : महिपाल लोमरोर, यश ठाकुर, माधव कौशिक, कुलदीप सेन, युवराज चौधरी, उपेंद्र यादव

ये भी पढ़ें:-

बलात्कार केस में पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड में गिरफ्तार, हिरासत में फूट-फूटकर रोया, PCB बोला- हम इस मामले में…

इंग्लैंड में हो रहा ‘द हंड्रेड’ अंग्रेजों को ही नहीं आ रहा पसंद, जानें टी-20 से कैसे है अलग

एवरेस्ट फतह करने के लिए गिरवी रखा घर, अफसरों की ‘अनदेखी’ से नहीं मिला पुरस्कार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel