Haider Ali Pakistani Cricketer : पाकिस्तान क्रिकेट का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2010 में इंग्लैंड दौरे के दौरान टेस्ट कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. इन तीनों को जेल की सजा हुई थी और पांच साल का प्रतिबंध भी लगा था. पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार मामला एक गंभीर आपराधिक आरोप से जुड़ा है. पाकिस्तान की ‘ए’ टीम के खिलाड़ी हैदर अली को रेप केस के मामले में यूके पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान शाहीन के साथ यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर गए युवा क्रिकेटर हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की वजह एक लड़की की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत है, जिसमें हैदर अली पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदर अली को 3 अगस्त को बेकेनहैम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जब पाकिस्तान शाहीन की टीम MCSAC के खिलाफ मैच खेल रही थी. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, “यह एक पाकिस्तानी मूल की लड़की के साथ बलात्कार का मामला बताया जा रहा है.” सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर अली का पासपोर्ट जब्त कर लिया है, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेगा और हैदर को कानूनी लड़ाई में समर्थन देगा. फिलहाल, जांच पूरी होने तक PCB ने हैदर अली को निलंबित कर दिया है. PCB के प्रवक्ता ने उसी रिपोर्ट में कहा, “हमें इस मामले और जांच के बारे में जानकारी दी गई है. हमने जांच पूरी होने तक हैदर को निलंबित कर दिया है और हम यूके में अपनी आंतरिक जांच भी करेंगे.”
रिपोर्ट के अनुसार घटना के समय उपस्थित सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय हैदर रो रहा था और जांच के दौरान उसने खुद को निर्दोष बताया.” पाकिस्तान शाहीन की टीम 17 जुलाई से 6 अगस्त तक यूके दौरे पर थी. उन्होंने दो तीन दिवसीय मैच खेले जो ड्रॉ रहे और एक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसमें उन्होंने 2-1 से जीत हासिल की. टीम के अधिकतर खिलाड़ी बुधवार को पाकिस्तान लौट आए थे.
24 वर्षीय हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल पहले एशियन गेम्स में हुआ था. उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था, जिसमें भारत के यशस्वी जायसवाल भी चमके थे. हैदर को 2021 में अबू धाबी में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए निलंबित किया गया था, और इसके चलते उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-
5 ऐसे रोमांचक टेस्ट सीरीज, जिसने क्रिकेट फैंस को कर दिया हैरान
शुभमन गिल बने अब इस टीम के कप्तान, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 754 रन का मिला इनाम
इंग्लैंड में हो रहा ‘द हंड्रेड’ अंग्रेजों को ही नहीं आ रहा पसंद, जानें टी-20 से कैसे है अलग

