22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड में हो रहा ‘द हंड्रेड’ अंग्रेजों को ही नहीं आ रहा पसंद, जानें टी-20 से कैसे है अलग

The Hundred: इंग्लैंड में इस समय फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग 'द हंड्रेड' की धूम है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के खत्म होने के एक दिन बाद ही द हंड्रेड शुरू हुआ. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई. हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नये फॉर्मेट में अपने घरेलू लीग की शुरुआत की है, लेकिन इंग्लैंड के लोगों को ही यह पसंद नहीं आ रहा है. इसकी आलोचना हो रही है.

The Hundred: हाल ही समाप्त हुए एंडसरन-तेंदुलकर ट्रॉफी के एक ही दिन बाद दर्शकों का ध्यान सफेद गेंद वाले क्रिकेट के ग्लैमर पर चला गया, क्योंकि इंग्लैंड का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट, ‘द हंड्रेड’ मंगलवार (5 अगस्त) को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लंदन स्पिरिट्स और ओवल इनविसिबल्स की पुरुष और महिला दोनों टीमों के बीच मैचों के साथ शुरू हुआ. 2021 में प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद 2025 संस्करण टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नवीनतम खोज ने दुनिया भर में टी 20 लीगों की झड़ी के बीच खेल के एक नए प्रारूप के साथ क्रिकेट में एक और बड़ी क्रांति ला दी. The Hundred is different from T20

टी20 से कैसे अलग है द हंड्रेड

टी-20 क्रिकेट में हर टीम 20-20 ओवरों की पारी खेलते हैं. इसका मतलब है कि प्रत्येक प्रति पारी में 120 गेंदें खेली जाती हैं. इसके विपरित ‘द हंड्रेड’ प्रारूप में दोनों टीमें प्रति पारी 100 गेंदें खेलती हैं. टी20 प्रारूप में प्रत्येक गेंदबाज को अधिकतम चार ओवर (24 गेंदें) फेंकने की अनुमति होती है, जबकि यहां एक गेंदबाज एक पारी में 20 से ज्यादा गेंदें नहीं फेंक सकता. एक गेंदबाज एक बार में लगातार पांच या दस गेंदें फेंक सकता है. इसके अलावा, जहां टी20 मैच में पावरप्ले छह ओवर का होता है, वहीं इंग्लिश फ्रैंचाइजी-आधारित लीग में यह पारी की पहली 25 गेंदों का होता है.

31 अगस्त को होगा फाइनल मुकाबला

हालांकि, अलग-अलग नियमों और मैचों के अनिवार्य रूप से 20 गेंद (प्रति पारी) छोटे होने के बावजूद, खेलों को आधिकारिक टी-20 खेलों के रूप में गिना जाता है और खिलाड़ियों के आंकड़े खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड में गिने जाते हैं. जहां तक 2025 हंड्रेड का सवाल है, महिला और पुरुष दोनों का फाइनल 31 अगस्त को लॉर्ड्स में होने वाला है. 2025 सीजन से पहले, लीग की सभी 8 फ्रेंचाइजी निजी निवेशकों के लिए खुल गईं. चार टीमें भारतीय मालिकों द्वारा खरीदी गईं हैं.

इंग्लैंड के लोगों को पसंद नहीं आ रहा ये लीग

वैसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने द हंड्रेड को नये स्टाइल में पेश किया है, लेकिन कई खेलप्रेमियों को यह लीग पसंद नहीं रहा है. एक एक्स यूजर जेम्स बटलर ने कहा- मुझे माफ करना, लेकिन द हंड्रेड बहुत ही खराब है. मैं इसे देख ही नहीं सकता. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है, लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. एक अन्य यूजर बर्नी रोनय ने लिखा- द हंड्रेड तो बकवास है! इसे मार डालो, समुद्र में फेंक दो. बस करो. अगस्त में कोई काउंटी चैंपियनशिप या टेस्ट क्रिकेट नहीं? हमें सड़कों पर दंगा करना चाहिए. रिचर्ड नाम के एक यूजर ने लिखा- मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन द हंड्रेड तो बस एक बेकार उत्पाद है. पता नहीं ये कम्युनिकेशन पर बकवास करने वाले बूढ़े लोग किसके लिए हैं. नियम अजीब हैं, टीमें अजीब हैं, खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना या कोई कहानी गढ़ना नामुमकिन है. ये तो बस एक घटिया खेल है.

ये भी पढ़ें…

MS Dhoni: किंग कोहली को लेकर ये क्या बोल गए धोनी? कैप्टन कूल का जवाब सुन हंसने लगे फैंस

MS Dhoni: ‘हमेशा पीली जर्सी में…’, CSK को लेकर ये क्या बोल गए धोनी, फैंस हुए हैरान!

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel