Tamim Iqbal Heart Attack: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोमवार को ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 36 वर्षीय तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच खेल रहे थे, जब उन्हें मैदान पर अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. प्राइमरी इलाज के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया
शुरुआत में उन्हें हेलीकॉप्टर से ढाका ले जाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्हें बीकेएसपी ग्राउंड से नहीं लाया जा सका. बाद में उन्हें इलाज के लिए फाजिलतुन्नेस अस्पताल ले जाया गया. स्पोर्ट्स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने कहा, “स्थानीय अस्पताल में उनकी शुरुआती जांच की गई, जहां हल्की हृदय संबंधी समस्याओं का संदेह था. उन्हें ढाका ले जाने के प्रयास किए गए, लेकिन हेलीपैड के रास्ते में उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें वापस ले जाना पड़ा. बाद में मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उन्हें बहुत बड़ा दिल का दौरा पड़ा था.” Tamim Iqbal Heart Attack.
तमीम की सर्जरी और स्वास्थ्य स्थिति
चिकित्सकों के अनुसार, तमीम के हृदय में रिंग (स्टेंट) डाली जा रही है ताकि उनकी ब्लॉक हुई नसों को खोला जा सके और ब्लड फ्लो सुचारू रूप से हो सके. फाजिलतुन्नेस अस्पताल में उनकी निगरानी की जा रही है. यह घटना 50 ओवर के मैच की पहली पारी के दौरान टॉस के तुरंत बाद हुई. तमीम के परिवार के सदस्य सावर के लिए रवाना हो चुके हैं.
घटना की गंभीरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के कई निदेशक सावर पहुंचे हैं. साथ ही, सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है. तमीम की स्थिति पर बोर्ड और उनके प्रशंसक लगातार नजर बनाए हुए हैं. तमीम ने हाल ही में अपने क्रिकेट कैरियर पर विराम लगाया था. जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से तमीम स्थानीय मैच खेल रहे हैं और कमेंट्री भी कर रहे हैं.
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने लिखा कि वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और अब वापसी की कोई संभावना नहीं है. तमीम को बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. तमीम ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर यह फैसला लिया, ताकि उनसे जुड़ी चर्चा टीम के प्रदर्शन को प्रभावित न करे. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बहुत पहले ही राष्ट्रीय अनुबंध से अलग होने का निर्णय लिया था.
सब सोच रहे थे मैं धोनी को…, रचिन रविंद्र ने खोला राज; क्यों लगाया विजयी छ्क्का जब माही थे क्रीज पर
क्या बॉल टैंपरिंग कर रही थी CSK? रुतुराज और खलील के Viral Video ने लगाई आग, जानें क्या सच्चाई
विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

