28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सब सोच रहे थे मैं धोनी को…, रचिन रविंद्र ने खोला राज; क्यों लगाया विजयी छ्क्का जब माही थे क्रीज पर

IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को पहले एल क्लासिको मैच में 4 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया. इस मैच में रचिन रविंद्र ने गजब की बल्लेबाज करते हुए फिफ्टी लगाई. वे ओपनिंग करने उतरे और विजयी छक्का भी लगाया. मैच के बाद रचिन ने इस बात से पर्दा उठाया कि आखिरी छ्क्का क्यों लगाया और धोनी के साथ बैटिंग करना कैसा रहा. Rachin Ravindra on batting with MS Dhoni.

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रविवार को शानदार जीत के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ बल्लेबाजी करने के अनुभव को साझा किया. रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे. उन्होंने 144.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ओपनिंग करते हुए विजयी छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई. CSK vs MI

धोनी 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे, जब CSK को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी. हालांकि, उन्होंने केवल दो गेंदें खेलीं और खाता नहीं खोल पाए. मैच के बाद बात करते हुए रचिन ने कहा, “जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान देते हैं, लेकिन धोनी के साथ क्रीज साझा करना वास्तव में खास था. जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं, तो स्टेडियम में गूंजती सीटी और शोर को नजरअंदाज करना मुश्किल होता है. वह खेल के एक महान खिलाड़ी हैं और लोग उन्हें यहां बहुत प्यार करते हैं. यह मेरे लिए एक खास अनुभव था.” Rachin Ravindra on sharing crease with MS Dhoni.

इसके अलावा, रचिन ने उस विजयी शॉट के बारे में भी बात की, जो उन्होंने लेफ्ट-आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर की पहली गेंद पर लगाया था. रचिन ने कहा, “सभी दर्शक उम्मीद कर रहे होंगे कि मैं धोनी को स्ट्राइक दूं और वह मैच खत्म करें. लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ टीम के लिए काम पूरा करने पर था. उन्होंने CSK के लिए कई मैच खत्म किए हैं और मैं श्योर हूं कि वह आगे भी ऐसा करते रहेंगे.” इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद, रचिन रवींद्र ने यह भी कहा कि पांच बार की चैंपियन के लिए ओपनिंग करना उनके लिए “सम्मान” की बात है. Rachin Ravindra comment on winning shot.

IPL 2025: CSK vs MI मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराकर चेपॉक में धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले गेंदबाजी करते हुए, CSK के खलील अहमद (3/29) ने शुरुआती झटके दिए और MI को 36/3 पर रोक दिया. हालांकि, सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) की 51 रनों की साझेदारी ने टीम को संभालने की कोशिश की. इसके बाद, नूर अहमद (4/18) ने घातक गेंदबाजी कर MI की पारी को बिखेर दिया, लेकिन दीपक चाहर (28*) ने कुछ अहम रन जोड़े और MI ने 152 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK को रुतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रवींद्र (65) की शानदार बल्लेबाजी* ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 67 रनों की साझेदारी की, लेकिन विग्नेश पुथुर (3/32) ने CSK को 116/5 तक गिराकर मैच को रोमांचक बना दिया. हालांकि, रचिन रवींद्र ने धैर्य बनाए रखा और नाबाद 65 रन बनाकर CSK को जीत दिलाई. उनके साथ रवींद्र जडेजा (17) ने अहम योगदान दिया, जिससे टीम ने पांच गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. CSK की इस जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का शानदार प्रदर्शन रहा.

क्या बॉल टैंपरिंग कर रही थी CSK? रुतुराज और खलील के Viral Video ने लगाई आग, जानें क्या सच्चाई

विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट

जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel