Bangladesh Cricket New Bowling Coach: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट इस महीने के अंत तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पेस बॉलिंग यूनिट के प्रमुख के रूप में अपनी नई भूमिका संभालेंगे. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ नवंबर 2027 तक के अनुबंध पर सहमति जताई है. अपने खेल के दिनों में बेहद तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 95 विकेट हासिल किए. उनका करियर एक दशक से अधिक समय तक चला और वह 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे.
बांग्लादेश टीम के पिछले पेस बॉलिंग कोच न्यूजीलैंड के आंद्रे एडम्स थे, जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हो गया है. उनकी जगह अब टेट लेंगे, जो पहले पाकिस्तान, वेस्टइंडीज (टेस्ट टीम) और अफगानिस्तान जैसी राष्ट्रीय टीमों के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. 42 वर्षीय टेट ने दुनिया की कई प्रमुख लीगों में भी कोचिंग की भूमिका निभाई है, जिनमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL), बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), लंका प्रीमियर लीग (LPL) और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट शामिल हैं. हाल ही में समाप्त हुए BPL सीजन में वह चिटगांव किंग्स के हेड कोच थे और 2012-13 के संस्करण में वह उसी टीम के लिए खिलाड़ी के रूप में भी खेल चुके हैं.
रफ्तार के सौदागर रहे शॉन टैट
आपको बता दें कि शॉन टैट ने कैरियर की शुरुआत की थी, तो उनकी तेज गेंदबाजी के बड़े चर्चे रहे थे. शॉन टेट ने अपने क्रिकेट करियर में 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे (100.1 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जो उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान हासिल की थी. उन्हें विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता था और वे नियमित रूप से 155 किमी/घंटा की रफ्तार तक गेंद डालते थे. इतना ही नहीं आईपीएल में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर है. उन्होंने 2011 में आईपीएल के दौरान शॉन टेट ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ मुकाबले में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.

भारतीय से की है शादी
टैट का भारत से नाता ऐसे है कि उन्होंने भारतीय से शादी की है. शॉन टेट ने साल 2014 में भारतीय मॉडल माशूम सिंघा से विवाह किया था. दोनों की पहली मुलाकात 2010 में हुई थी, जब टेट इंडियन प्रीमियर लीग खेलने भारत आए थे. वक्त के साथ उनका रिश्ता गहराता गया और करीब चार साल बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. माशूम सिंघा सिर्फ स्विमसूट मॉडल ही नहीं, बल्कि एक जानी-मानी वाइन मार्केटिंग एक्सपर्ट भी हैं. उन्हें पहली बार 2005 में तब सुर्खियां मिलीं जब उन्होंने मशहूर किंगफिशर कैलेंडर के लिए मॉडलिंग की, जिसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. माशूम और शॉन टेट मिलकर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक होटल भी संचालित करते हैं.

अपनी नियुक्ति पर जताई खुशी
अपनी नई भूमिका को लेकर टेट ने खुशी जताई है और उन्होंने बांग्लादेश टीम में युवा तेज गेंदबाजों की प्रतिभा को लेकर उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने का अच्छा समय है और इसे एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. टेट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल प्रतिभा काफी नहीं होती, बल्कि परिणाम भी देने होते हैं, और उनका मुख्य फोकस तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार लाकर टीम को अधिक जीत दिलाने पर होगा.
टेट ने यह भी कहा कि मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ काम करने का अवसर उन्हें रोमांचित कर रहा है और वह इस नई यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. गौरतलब है कि बांग्लादेश ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ की है. आने वाले महीनों में टीम का मुकाबला यूएई, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से होना है.
‘ऑस्ट्रेलिया को विराट में अपनी झलक दिखती थी’, कोहली के संन्यास पर कंगारू मीडिया ने क्या कहा?
PBKS vs DC मैच से नहीं शुरू होगा IPL 2025, रद्द हुआ मैच इस दिन खेला जाएगा
भारतीय क्रिकेट में पहली बार दिखा किसी कोच का दम, गौतम गंभीर अब चलेंगे अपने मोहरे