23.8 C
Ranchi
Advertisement

PBKS vs DC मैच से नहीं शुरू होगा IPL 2025, रद्द हुआ मैच इस दिन खेला जाएगा

IPL 2025 PBKS vs DC after Reschedule: 8 मई को 1 हफ्ते के लिए निलंबित आईपीएल 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा. हालांकि यह पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोका गए मैच से इसकी शुरुआत नहीं होगी. नए शेड्यूल में इसे 24 जून को शिफ्ट किया गया है.

IPL 2025 PBKS vs DC Match Reschedule: भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद 8 मई को बंद किया गया आईपीएल 2025 अब दोबारा शुरू होगा. बीसीसीआई ने सोमवार को पुष्टि की कि आईपीएल 2025 सीजन फिर से शुरू किया जाएगा. नया शेड्यूल 17 मई से लागू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को 8 मई को उस समय रोक दिया गया था, जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था. यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की, जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था. लेकिन आईपीएल 2025 अंतिम समय में रोके गए मैच के साथ नहीं शुरू होगा. 

आईपीएल की बहुप्रतीक्षित वापसी 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले से होगी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, लीग मैच छह शहरों- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं  पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच 24 जून को जयपुर में खेला जाएगा. यानी यह मैच फिर से शूरू होगा. दोनों टीमों के बीच अंक भी नहीं बांटे गए हैं.  

उस दिन क्या हाल था मैच का

8 मई को जब यह मैच रोका गया था, उस दिन 10.1 ओवर का मैच हुआ था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी थी. दिल्ली ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश का विकेट लिया था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए थे, हालांकि इसके बाद फ्लडलाइट्स को बंद करके मैच को रद्द कर दिया. 

बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू करने के लिए अपने बयान में कहा, “बीसीसीआई को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा आईपीएल 2025 अब फिर से शुरू होगा. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों समेत सभी प्रमुख हितधारकों से विस्तृत चर्चा के बाद बोर्ड ने सीजन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.”

IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल

प्लेऑफ मुकाबलों के स्थानों की घोषणा बीसीसीआई द्वारा बाद में की जाएगी. टूर्नामेंट में कुल 17 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल-हेडर शामिल हैं जो रविवार को आयोजित किए जाएंगे. क्वालीफ़ायर 1 मैच 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई को, क्वालीफ़ायर 2 मुकाबला 1 जून को और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा. हालांकि इनके स्थानों की घोषणा अभी नहीं की गई है. यानी 18 दिन में 17 मैच खेल जाएंगे.

मैच नंबरमुकाबलातारीखदिनसमयस्थान
58रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स17-मई-25शनिवारशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
59राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स18-मई-25रविवारदोपहर 3:30 बजेजयपुर
60दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स18-मई-25रविवारशाम 7:30 बजेदिल्ली
61लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद19-मई-25सोमवारशाम 7:30 बजेलखनऊ
62चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स20-मई-25मंगलवारशाम 7:30 बजेदिल्ली
63मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स21-मई-25बुधवारशाम 7:30 बजेमुंबई
64गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स22-मई-25गुरुवारशाम 7:30 बजेअहमदाबाद
65रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद23-मई-25शुक्रवारशाम 7:30 बजेबेंगलुरु
66पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स24-मई-25शनिवारशाम 7:30 बजेजयपुर
67गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स25-मई-25रविवारदोपहर 3:30 बजेअहमदाबाद
68सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स25-मई-25रविवारशाम 7:30 बजेदिल्ली
69पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस26-मई-25सोमवारशाम 7:30 बजेजयपुर
70लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर27-मई-25मंगलवारशाम 7:30 बजेलखनऊ
71क्वालीफ़ायर 129-मई-25गुरुवारशाम 7:30 बजेघोषित होगा
72एलिमिनेटर30-मई-25शुक्रवारशाम 7:30 बजेघोषित होगा
73क्वालीफ़ायर 201-जून-25रविवारशाम 7:30 बजेघोषित होगा
74फाइनल03-जून-25मंगलवारशाम 7:30 बजेघोषित होगा

इंग्लैंड के खिलाफ 3-4 शतक जड़ना चाहते थे विराट कोहली, फिर अचानक क्यों लिया संन्यास?

भारतीय क्रिकेट में पहली बार दिखा किसी कोच का दम, गौतम गंभीर अब चलेंगे अपने मोहरे

कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अब शायद ही कोई तोड़ पाएगा महान सचिन का रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel