23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ 3-4 शतक जड़ना चाहते थे विराट कोहली, फिर अचानक क्यों लिया संन्यास?

Virat Kohli Retires: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला हैरान करने वाला था. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि कोहली अचानक से संन्यास ले लेंगे. दिल्ली टीम के कोच सरनदीप सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कोहली कुछ दिन पहले तक इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित थे और उन्होंने संन्यास का कोई संकेत नहीं दिया था.

Virat Kohli Retires: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा से कुछ दिन पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट से संन्यास लेने की खबर ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद, इस बात पर सवालिया निशान लग गए थे कि इस महान बल्लेबाज का करियर किस दिशा में जा रहा है. अब, उन अटकलों का जवाब मिल गया है क्योंकि कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह रहे हैं. कोहली ने बीजीटी के पांच मैचों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए. भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह, जो दिल्ली टीम के कोच भी हैं, ने अब कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. Virat Kohli wanted to score 3-4 centuries against England then why suddenly retire

विराट ने पहले नहीं दिया संन्यास का कोई संकेत

इस साल की शुरुआत में सरनदीप ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कोहली के साथ काम किया था. विराट की घोषणा सुनकर सरनदीप हैरान रह गए, क्योंकि जनवरी में 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में उनकी वापसी हुई थी. सिंह ने कहा, ‘संन्यास का कोई संकेत नहीं था. कहीं से भी कोई खबर नहीं मिली. कुछ दिन पहले, मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. जिस तरह का आईपीएल वह खेल रहे हैं, वह अविश्वसनीय फॉर्म में हैं.’

सरनदीप ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) से पहले भारत ‘ए’ के ​​दो मैच खेलना चाहते हैं. यह पहले से ही तय था. अचानक, हमने सुना कि वह अब लाल गेंद वाली क्रिकेट नहीं खेलेंगे. कोई फिटनेस समस्या नहीं है. कोई फॉर्म समस्या नहीं है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक बनाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे. रणजी ट्रॉफी के दौरान, वह कह रहे थे कि वह इंग्लैंड में तीन-चार शतक बनाना चाहते हैं क्योंकि वह टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं.’

इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को तैयार थे कोहली

सरनदीप से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह भी पूछा कि क्या फरवरी में जब कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे तो उन्होंने संन्यास के कोई संकेत देखे थे. सरनदीप सिंह ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, क्रिकेट के किसी भी प्रारूप से उनके संन्यास लेने का कोई संकेत नहीं था, क्योंकि वह लाल गेंद से क्रिकेट खेलने आ रहे हैं, इसलिए उनका ऐसा कोई विचार नहीं था. उस समय भी वह आने वाले टेस्ट मैचों के साथ इंग्लैंड सीरीज के बारे में बात कर रहे थे. इसलिए, वह वहां खेलने जा रहे थे.’

रोहित और कोहली की टीम को खलेगी कमी

उन्होंने कहा, ‘इस बार वह बहुत अच्छी तरह से तैयार होंगे. वह अधिकतम शतक बनाने जा रहे हैं, जो उन्होंने पिछली बार 2018 में किया था जब वह इंग्लैंड गए थे. उन्होंने वहां बहुत रन बनाए थे. इसलिए, वह इंग्लैंड दौरे के लिए भी अच्छी तरह से तैयार होंगे. इसलिए, जब रणजी ट्रॉफी मैचों की बात आती है तो ऐसा कुछ नहीं होता है. आने वाले समय में, वह इसके लिए उत्सुक थे. इसलिए, मुझे नहीं पता. फिर भी, हमने सोचा कि हम उन्हें इंग्लैंड दौरे पर दिखेंगे. वह सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. खासकर, इंग्लैंड का दौरा बहुत कठिन है. इसलिए, उनके बिना, मुझे नहीं पता कि अब भारतीय टीम कैसे प्रबंधन करेगी.’

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का एक धागे का बंधन, मास्टर ब्लास्टर ने खोला बड़ा राज

रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel