22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्र्लिया को लगा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Grace Harris ruled out of Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को विश्वकप से एक हफ्ते पहले ही बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Grace Harris ruled out of Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने वाला है. यह 13वां महिला विश्वकप होगा. पिछली बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया एकबार फिर से इस खिताब को जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचो की सीरीज जीतकर वह पहले ही आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलागा. लेकिन मुकाबले से एक हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस पूरे महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं. 

शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए हैरिस को पिंडली में चोट (calf strain) लगी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और अंतिम वनडे में मेहमान टीम ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 2-1 से सीरीज जीत ली, लेकिन ग्रेस की यह चोट उनके उस सपने पर पानी फेर गई. वह अपने करियर का पहला वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने से फिर चूक गईं. हैरिस 2022 के वर्ल्ड कप विजेता दल का हिस्सा रही थीं, लेकिन उस टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

हैरिस का क्रिकेट करियर

हैरिस निचले क्रम पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं, उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक रेट 155.52 इसका सबूत है. इसके अलावा वह पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन विकल्प मानी जाती हैं. उन्होंने अब तक 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 155.52 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं और उनके नाम 21 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं. वहीं, 12 वनडे मैचों में 12 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है. मार्च 2024 के बाद से भले ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वनडे नहीं खेला था, लेकिन हाल ही में द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेलते हुए उन्होंने 214 रन 174 के स्ट्राइक रेट से ठोके और एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से सबको प्रभावित किया.

हीदर ग्राहम ने किया ग्रेस को रिप्लेस

ग्रेस हैरिस की जगह टीम में हीदर ग्राहम (Heather Graham) को शामिल किया गया है. ग्राहम भारत में टीम से जुड़ेंगी, इससे पहले वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला नेशनल क्रिकेट लीग के शुरुआती दो मैच खेलेंगी. ग्राहम एक फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, उन्होंने अब तक छह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में नौ विकेट झटके हैं. वह भी इंग्लैंड की घरेलू लीग्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं. टी20 ब्लास्ट में उन्होंने 186 रन बनाने के साथ छह विकेट लिए, वहीं द हंड्रेड में 70 रन बनाने के साथ सात विकेट अपने नाम किए.

Heather Graham
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्र्लिया को लगा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान 3

ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 टीम (अपडेटेड स्क्वॉड)

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलीन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनेबल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

ये भी पढ़ें:-

2 सेंचुरी-20 फिफ्टी मारने वाले समेत 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

शाहिद अफरीदी का सरेंडर, टीम इंडिया की दहाड़ के बाद जुबान से निकली तारीफ, कहा- उनका एटीट्यूड, माइंडसेट, बॉलिंग…

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने… 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel