5 Indians to Play for Uganda Cricket Team: भारतीय क्रिकेट की धाक दुनिया भर में है. भारतीय मूल के लोगों का प्यार भी इस खेल के प्रति बेहिसाब है. SENA देशों में कई भारतीय नाम वाले प्लेयर्स नजर आते ही रहते हैं. क्रिकेट में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता और टैलेंट की बहुतायत भारत के लिए संभालना आसान नहीं लग रहा. भारत के कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को छोड़कर दूसरे देशों से खेलने का फैसला किया है. इस कड़ी उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर जैसे नाम काफी बड़े हैं. हाल ही में एशिया कप 2025 में ओमान, यूएई और हांगकांग की टीम में भी कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए थे. वहीं अब एक साथ 5 भारतीय खिलाड़ी युगांडा की टीम से खेलेंगे. इसमें सुमीत वर्मा जैसा भारतीय घरेलू क्रिकेट सर्किट का बड़ा नाम भी शामिल है.
34 वर्षीय सुमीत वर्मा बैटिंग ऑलराउंडर हैं. हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में सात मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पांच लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उनका आखिरी मैच जनवरी 2025 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ था. लेकिन सुमीत अब 15 सदस्यीय युगांडा टीम से जुड़ेंगे, जिसकी कप्तानी रियाजत शाह करेंगे. यह टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर में भाग लेगी, जिसकी शुरुआत 26 सितंबर से होगी.
सुमीत वर्मा का भारतीय घरेलू क्रिकेट करियर
सुमीत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54 टी20 मैचों में 15.50 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट के साथ 607 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जमाए हैं. वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 2009 में भारतीय घरेलू डेब्यू के बाद 22.65 की औसत से 974 रन बनाए हैं, जिनमें सात अर्धशतक शामिल हैं. जबकि फर्स्ट-क्लास फॉर्मेट उनका सबसे मजबूत पक्ष लगता है. यहां उन्होंने 27 मैचों में 34.17 की औसत से 1,367 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं. सुमीत ने इसी साल 5 जनवरी को भारतीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उनके साथ ऋषि धवन ने भी अपने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.
ये चार खिलाड़ी भी बनेंगे युगांडा टीम का हिस्सा
सुमीत युगांडा टीम में हिमाचल प्रदेश से आने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. 38 वर्षीय राघव धवन पहले से ही युगांडा के लिए 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 23.53 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट के साथ 353 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रन है. राघव ने जनवरी 2023 में आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. इसके अलावा दिनेश नकरानी (सौराष्ट्र), श्रदीप मंगेला (मुंबई) और गौरव तोमर (उत्तर प्रदेश) ऐसे तीन अन्य खिलाड़ी हैं जो पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं और अब युगांडा की ओर से खेलेंगे.

क्वालिफायर में कैसे होगा फैसला
टूर्नामेंट में युगांडा को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसके साथ बोत्सवाना, तंजानिया और मेजबान जिम्बाब्वे शामिल हैं. वहीं ग्रुप ए में केन्या, मलावी, नामीबिया और नाइजीरिया की टीमें होंगी. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. आपको बता दें कि युगांडा ने पिछली अफ्रीका क्वालिफायर में उपविजेता रहकर 2024 में अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू किया था, जहां उसने अपनी एकमात्र जीत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दर्ज की थी.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर 2025 के लिए युगांडा टीम
रियाजत शाह (कप्तान), जोसेफ बागुमा, रॉबिन्सन ओबुगा, दिनेश नकरानी, सायरस काकुरू, अल्पेश रामजानी, मियाजी जूमा, फ्रैंक न्सुबुगा, हेनरी सेंगोंडो, कॉस्मस क्यूवुता, सुमीत वर्मा, गौरव तोमर, श्रदीप मंगेला, राघव धवन, इनोसेंट म्वेबाजे.
ये भी पढ़ें:-
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… इरफान पठान ने फरहान और रऊफ को दी चेतावनी, कहा- दोनों की परवरिश ने…

