13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: टी20 में इतनी बार आमने-सामने आए भारत और पाकिस्तान, महामुकाबला 14 सितंबर को

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे. टी20, वनडे और एशिया कप में दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड रोमांचक रहे हैं. जानें अब तक किसका पलड़ा भारी रहा और कौन सी टीम रखेगी जीत पर कब्जा.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह टी20 प्रारूप का चौथा मुकाबला होगा जब दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ेंगी. अब तक एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में भारत ने पाकिस्तान को तीन में से दो बार हराया है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर, एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 जीते हैं, जबकि 2 मैच बिना नतीजे रहे हैं.

14 सितंबर को दुबई में होने वाला यह मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भावनाओं का टकराव भी होगा, खासकर मौजूदा सीमा-पार तनाव और टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को देखते हुए. दोनों टीमों के बीच का इतिहास रोमांच, तीखे पलों और यादगार प्रदर्शनों से भरा है. 2022 टी20 विश्व कप में विराट कोहली की शानदार पारी हो या 2018 एशिया कप में भारत की एकतरफा जीत हर बार यह मुकाबला खास बन जाता है.

सभी प्रारूपों में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास की शुरुआत 1952 में टेस्ट मैच से हुई. तब से लेकर अब तक दोनों टीमों ने हर फॉर्मेट में एक-दूसरे का सामना किया है.

  • टेस्ट क्रिकेट (1952–2007): 59 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 9, पाकिस्तान ने 12 मैच जीते, जबकि 38 मुकाबले ड्रॉ रहे. भारत का सर्वोच्च स्कोर 675 और न्यूनतम 106 रन है.
  • वनडे क्रिकेट (1978–2025): अब तक 136 मुकाबले हुए हैं. पाकिस्तान 73 जीत के साथ आगे है, जबकि भारत ने 58 मैच जीते हैं. 5 मैच बिना नतीजे रहे. भारत का उच्चतम स्कोर 356 और न्यूनतम स्कोर 79 रन है.
  • टी20आई (2007–2024): भारत का पलड़ा यहां भारी रहा है. 13 में से 9 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने केवल 3 मैच अपने नाम किए हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. भारत का उच्चतम स्कोर 192 और न्यूनतम स्कोर 119 रन है.

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान 

Asia Cup 2025 Full Schedule With Venues
Asia cup 2025: टी20 में इतनी बार आमने-सामने आए भारत और पाकिस्तान, महामुकाबला 14 सितंबर को 3

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा चर्चा में रहा है.

  • टी20आई हेड-टू-हेड: तीन मुकाबलों में भारत ने 2 बार जीत हासिल की (2016, 2022) और पाकिस्तान ने एक बार (2022 सुपर-4). भारत का उच्चतम स्कोर 181 रन रहा, जबकि न्यूनतम स्कोर 85/5.
    • 27 फरवरी 2016: भारत जीता, 5 विकेट से, मीरपुर
    • 28 अगस्त 2022: भारत जीता, 5 विकेट से, दुबई
    • 4 सितंबर 2022: पाकिस्तान जीता, 5 विकेट से, दुबई
  • वनडे हेड-टू-हेड: 15 मैचों में भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 जीते, जबकि 2 बेनतीजा रहे.
    • 2018 में दुबई में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया (8 और 9 विकेट से).
    • 2023 में कोलंबो में भारत ने 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की.

14 सितंबर को महा मुकाबला

टी20 प्रारूप में भारत का दबदबा साफ है, लेकिन पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में बड़े टूर्नामेंटों में भारत को टक्कर दी है. 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर चौंका दिया था, जबकि 2022 एशिया कप सुपर-4 में भी उसने जीत दर्ज की थी. हालांकि, बड़े टूर्नामेंटों के दबाव में भारत का अनुभव और बल्लेबाजी लाइन-अप अक्सर निर्णायक साबित होता है.

दुबई का मैदान दोनों टीमों के लिए जाना-पहचाना है. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, लेकिन स्पिनरों को भी मध्य ओवरों में मौका मिलता है. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव के साथ युवा बल्लेबाज और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं, पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर भारत को दबाव में लाने की रणनीति बना सकता है.

ये भी पढ़ें-

Asia cup 2025: इस खिलाड़ी को पहली बार मिलेगा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका, 10 साल पहले किया डेब्यू

क्रिकेट में दोस्ती की ऐसी मिसाल जिसके सभी है कायल, 15 अगस्त को 2 दिग्गजों ने खेल को कहा बाय-बाय

Asia Cup 2025: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel