13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा, बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह, यह खिलाड़ी बना कप्तान

Asia Cup 2025 Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई टी20 त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. ट्राई सीरीज टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा, जबकि एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा.

Asia Cup 2025 Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को आगामी यूएई टी20 त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा की कर दी है. त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मेजबान यूएई शामिल होंगे. यह एशिया कप से पहले 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में खेली जाएगी. इसके बाद एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में आयोजित होगा. पाकिस्तान की इस टीम में न तो बाबर आजम हैं और न ही मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है. 

ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाए रखा गया है. पाकिस्तान ने अपने युवा तुर्क पर भरोसा जताया है, लेकिन कुछ सीनियर खिलाड़ी भी टीम में हैं. फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उनके साथ शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ भी टीम का हिस्सा हैं. जबकि सैम अय्यूब, खुशदिल शाह और हुसैन तलत जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

इसके अलावा स्क्वाड में मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद हारिस भी शामिल हैं. इनके साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अजीब से सेलीब्रेशन वाले अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हसन अली और हसन नवाज को टीम में चुना गया है. साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सु‍फियान मुकीम भी स्क्वाड का हिस्सा हैं.

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान, भारत, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान अपना सफर 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मैच से शुरू करेगा. इसके बाद 14 सितंबर को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में उसका सामना भारत से होगा. इसके बाद 17 सितंबर को पाकिस्तान की भिड़ंत यूएई से होगी. तीनों मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वाड

सैम अय्यूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), अबरा अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सु‍फियान मुकीम.

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

29 अगस्त- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

30 अगस्त- यूएई बनाम पाकिस्तान

1 सितंबर- यूएई बनाम अफगानिस्तान

2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

4 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई

5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई

7 सितंबर- फाइनल

सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 7 बजे स्थानीय समय पर होंगे.

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के मुकाबले

12 सितंबर- ओमान बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS), शाम 6 बजे

14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, DICS, शाम 6 बजे

17 सितंबर- यूएई बनाम पाकिस्तान, DICS, शाम 6 बजे

20–26 सितंबर- सुपर फोर मैच (अबू धाबी और दुबई)

28 सितंबर- फाइनल, DICS, शाम 6 बजे

ये भी पढ़ें:-

एक समय का खाना भी था मुश्किल, आज अरबों के मालिक, यूनिवर्स बॉस की नेट वर्थ, कार कलेक्शन और महल की पूरी डिटेल

सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार

OMG! छक्कों की बरसात में बन गया The Hundred का सबसे बड़ा स्कोर, इस बल्लेबाज ने तो 29 गेंद में जड़ दिए 86 रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel