The Hundred highest run record by Oval Invincibles beat Welsh Fire: 100 गेदों की द हंड्रेड लीग में जमकर रन बरस रहे हैं. गेंदबाजों की एक तरह से शामत आई हुई है. शनिवार को ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच खेले गए मैच में, तो इस लीग का ही सबसे बड़ा स्कोर बन गया. ओवल इनविंसिबल्स ने जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox) की तूफानी पारी की बदौलत द हंड्रेड इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. टीम ने 100 गेंदों में 226/4 रन बनाए. इसके जवाब में वेल्श फायर केवल 143 रन ही बना सकी और 83 रन से मुकाबला हार गई. द हंड्रेड लीग में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पहले मैनचेस्टर ओरिजनल्स के पास था. ओरिजनल्स ने 2022 में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 208 रन ठोके थे. लेकिन ओवल इनविंसिबल्स ने इस उपलब्धि को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है.
ओवल में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इनविंसिबल्स ने शुरुआत शानदार की. विल जैक्स और तवांडा मुएये ने डेविड पेन ने 25-गेंदों के पावरप्ले में ही 54 रन ठोक दिए. लेकिन सैफ जैब ने मुएये का विकेट लेकर राहत दिलाई, वहीं हेनरी ने जैक्स को आउट किया. 50 गेंदों के बाद टीम का स्कोर 89/2 था. इसके बाद जॉर्डन कॉक्स बैटिंग करने आए और आते ही उन्होंने अजीत सिंह डेल पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपने इरादे दर्शा दिए. उन्होंने उसी ओवर की अंतिम गेंद पर रिवर्स स्कूप से एक और छक्का जड़ा.
कॉक्स को एक जीवनदान मिला, लेकिन उनका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. पॉल वॉल्टर की गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद सैम करन (34 रन) ने भी कॉक्स का साथ दिया और लगातार दो छक्कों से टीम का स्कोर 150 तक पहुंचाया. कॉक्स ने आखिरी तीन गेंदों पर 14 रन बटोरे और 29 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के शामिल थे.
A day to remember. #TheHundred pic.twitter.com/VTV7llkdND
— The Hundred (@thehundred) August 16, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्श फायर की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने स्टीव एस्किनाजी को आउट कर दिया. इसके बाद टीम दबाव में आ गई. जॉनी बेयरस्टो ने जरूर आक्रामक पारी खेली और 50 रन बनाए, जबकि टॉम कोहलर-कैडमोर ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए. लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और पूरी टीम 143 पर ऑल आउट हो गई. टॉम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4/15 झटके.
ये भी पढ़ें:-
गिल और सिराज स्क्वॉड में, लेकिन कर दिया खेल, मोहम्मद कैफ ने चुनी Asia Cup के लिए टीम इंडिया

