21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेवाल्ड ब्रेविस ने कोहली, तो मैक्सवेल ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड-वार्नर को किया टच, AUA vs SA मैच में हुआ ऐसा कमाल

AUS vs SA 3rd T20I Dewald Brevis and Glenn Maxwell Record: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल (62* रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (53 रन) चमके. इस मैच में इन दोनों ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल कर सीरीज 2-1 से जीती.

AUS vs SA 3rd T20I Dewald Brevis and Glenn Maxwell Record: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को खेला गया. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और डेवाल्ड ब्रेविस छाए रहे. ब्रेविस के 53 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 172/7 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी से पहले गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया, जहां ग्लेन मैक्सवेल (36 गेंद पर नाबाद 62 रन) ने टीम को शानदार रनचेज में जीत दिलाई. इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन तो किया ही, साथ ही सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा.  

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के खास रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20I में 14 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. 

ब्रेविस की धमाकेदार पारी

पहले बात ब्रेविस की करते हैं. 22 वर्षीय ब्रेविस ने तीसरे टी20 मैच में 26 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कोहली का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 10 पारियों में 12 छक्के लगाए थे, जबकि ब्रेविस ने सिर्फ 3 पारियों में 14 छक्के जड़ दिए. अपनी पारी के दौरान ब्रेविस ने आरोन हार्डी की गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. तीन मैचों की इस सीरीज में ब्रेविस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 पारियों में 180 रन बनाए और उनका औसत 90 का रहा.

मैक्सवेल का पावर-पैक्ड शो

अब मैक्सवेल के जलवे का हिसाब बताते हैं. मैदान पर पावर-हिटिंग से जलवा दिखाने वाले मैक्सवेल का आउटफील्ड का जादू कुछ हद तक नजरअंदाज रह गया. उन्होंने एक शानदार कैच पकड़कर डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया और अपने पूर्व साथी वॉर्नर के आउटफील्ड कैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह मैक्सवेल का ऑस्ट्रेलिया के लिए 62वां आउटफील्ड कैच था, जो वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है. 

मैक्सवेल का काम यहीं खत्म नहीं हुआ. 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 122/6 पर संकट में था और टीम को मैक्सवेल से चमत्कार की उम्मीद थी. शुरुआत से ही उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और जरूरत पड़ने पर आसानी से गेंद को बाउंड्री पार भेजा. इस पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए और इसी दौरान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में पहुंच गए. अब मैक्सवेल के नाम 148 छक्के हो गए हैं, जो सूर्यकुमार (146) से दो ज्यादा हैं. वह इस सूची में छठे नंबर पर हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा (205), मार्टिन गप्टिल (173), मोहम्मद वसीम (168), जोस बटलर (160) और निकोलस पूरन (149) हैं.

अंतिम ओवर में मैक्सवेल ने छीनी जीत

मैक्सवेल ने 18वें ओवर से पहले ही समीकरण को रन-ए-बॉल पर ला दिया, लेकिन पेनल्टिमेट ओवर में ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मैक्सवेल सिर्फ देखते रह गए जब कोर्बिन बॉश ने मेडन डबल-विकेट ओवर फेंककर मैच का समीकरण 6 गेंदों पर 10 रन का कर दिया. अंतिम ओवर में मैक्सवेल ने पहले 2 रन लिए और फिर चौका जड़ा. लुंगी एनगिडी ने लगातार दो डॉट गेंदें फेंकीं, लेकिन मैक्सवेल ने रिवर्स स्कूप खेलकर गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से निकाल दिया और ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

वार्नर की बराबरी कर मचाया तहलका

इस अवॉर्ड के साथ मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है.  ग्लेन मैक्सवेल ने इस मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी की. दोनों ने 12-12 बार यह उपलब्धि हासिल की है. इन दोनो के बाद शेन वॉटसन का नंबर आता है, जिन्होंने 9 बार POTM जीता है. एरॉन फिंच (8 बार) और एडम जम्पा (8 बार) क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका को पिछले 10 में से सातवीं टी20 सीरीज हार झेलनी पड़ी. शानदार प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज का निर्णायक मुकाबला नहीं जीत सका. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. अब दोनों टीमें मंगलवार से कैर्न्स में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी की वजह से हुआ बॉयकॉट, WCL 2025 में IND vs PAK मैच पर इंडियन क्रिकेटर का खुलासा

गिल और सिराज स्क्वॉड में, लेकिन कर दिया खेल, मोहम्मद कैफ ने चुनी Asia Cup के लिए टीम इंडिया

Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, खुद ही कर दिया क्लियर, BCCI ने भी दिया अपडेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel