Jasprit Bumrah for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से एशिया कप में भाग लेगी. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है. इंग्लैंड दौरे पर लगभग 1.5 महीने तक कड़ी सीरीज के बाद यह भारत की पहली सीरीज होगी, ऐसे में टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, इस पर काफी मंथन चल रहा है. पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगारकर की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ चयन समिति 19 अगस्त को मुंबई में बैठक करेगी और एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी. इस एशियाई खिताब के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर काफी चर्चाएं चलीं, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने वर्कलोड के चलते केवल 3 मैच खेले. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से उनको किसी भी मैच में खेलने के लिए काफी सोचना पड़ता है. हालांकि एशिया कप में वे खेलेंगे या नहीं. इस पर उन्होंने खुद ही अपडेट दिया है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह बताया कि जसप्रीत बुमराह ने खुद को आगामी एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध बताया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने कुछ दिन पहले चयनकर्ताओं से बात की थी और उन्हें अपनी फिटनेस व खेलने की तैयारी के बारे में बताया. सूत्र ने कहा, “बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह एशिया कप चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. चयन समिति इस पर अपनी अगली बैठक में चर्चा करेगी.”
बुमराह को इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट (ओवल) से उनके कार्यभार को देखते हुए आराम दिया गया था. उन्होंने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन) मिस किया जिसे भारत ने जीता, और फिर लॉर्ड्स व ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरा व चौथा टेस्ट खेला. टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह ने दो बार पांच विकेट लिए और कुल 119.4 ओवर डाले.
बुमराह को इंग्लैंड में खेले गए अंतिम टेस्ट और एशिया कप की शुरुआत के बीच लगभग 40 दिन का अंतर मिलेगा. हालांकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, बुमराह को लंबी स्पेल गेंदबाजी नहीं करनी होगी. ऐसे में टीम प्रबंधन चाहें तो उन्हें चुनिंदा मैचों में ही खिलाए.
बुमराह का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला गया. भारत ने वह मैच सात रन से जीता था और बुमराह ने 2 विकेट लेकर सिर्फ 18 रन दिए थे.
एशिया कप टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा. भारत, ओमान, यूएई और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग हैं. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: टीम इंडिया में खुशी की लहर, इस खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट
क्या सच में ब्रेविस को मिली थी तय रकम से ज्यादा फीस? CSK ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
BCCI का बड़ा फैसला, गंभीर चोट पर मिलेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी, जानें नया नियम

