Asia Cup 2025, Suryakumar Yadav: टी20 एशिया कप शुरु होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, 9 सितम्बर 2025 से एशिया कप का आगाज होगा. उससे पहले ही टीम इंडिया अगस्त के आखिरी सप्ताह तक स्क्वाड की घोषणा करेगी. लेकिन टीम में सेलेक्टर्स के लिए खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि ओपनिंग के लिए ही टीम के पास चार दावेदार मौजूद हैं. इसके अलावा टी20 में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के एशिया कप में खेलने को लेकर चर्चाएं काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है.
सूर्यकुमार यादव ने कुछ दिन पहले स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन कराया था. जिसके बाद से यह सवाल लगातार उठ रहे थे कि सूर्या टीम का हिस्सा कैसे बन सकते हैं. लेकिन अब इस मामले पर सभी के सवालों का जवाब मिल चुका है.
सूर्यकुमार यादव का फिटनेस टेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह ठीक है और टीम की कप्तानी के लिए भी तैयार हैं. दरअसल जून में यादव ने स्पोर्ट्स हार्निया का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद अब एशिया कप से पहले उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया था और उसको पास भी कर लिया.

BCCI के एक सुत्र ने इस बात की पुष्टि की है, “उन्होंने(सूर्यकुमार यादव ने) अपनी फिटनेस टेस्ट पास कर ली है और अब वह टीम इंडिया के एशिया कप टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीम की कप्तानी के लिए भी वह उपलब्ध हैं.”
आपको बता दे कि सूर्यकुमार कुछ पहले ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए थे जहां वह रिहैब सेंटर के कार्यक्रम से जुड़े और फिर उन्होंने फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें वह पास हो गए. इसके बाद सेंटर की ओर से उनकों फिट घोषित कर दिया गया और अब वह एशिया कप के लिए टीम के चयन के लिए होने वाली बैठक में भी शामिल होगें.
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा और इसका आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक दुबई में होगा. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup: सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सचिन और विराट का नाम नहीं
AUS vs SA: रोमांचक मुकाबले में मैक्सवेल बने हीरो, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर कब्जा
क्या सच में ब्रेविस को मिली थी तय रकम से ज्यादा फीस? CSK ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

