AUS vs SA, Maxwell Became Hero: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. आखिर तक यह तय नहीं हो पा रहा था कि कौन सी टीम विजेता बनेगी. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर बाज़ी पलट दी और दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. यह मुकाबला उन क्रिकेट फैंस के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं था, जो आखिरी ओवर तक सांसें थामे बैठे रहे.
मैक्सवेल की जीत दिलाने वाली पारी
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई. चौथे विकेट के पतन तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 88 रन ही था और वहां से जीत की राह मुश्किल लग रही थी. इसी समय मैदान पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का पूरा रूख बदल दिया.
मैक्सवेल ने आते ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर अटैक किया और रन रेट पर पकड़ बनाए रखी. उन्हें कुछ समय तक टिम डेविड का साथ मिला, जिन्होंने 17 रन बनाए, लेकिन जल्द ही वो आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल ने अकेले मोर्चा संभाला. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और आखिरी 2 गेंदों पर 4 रन बनाना बाकी था. स्ट्राइक पर मौजूद मैक्सवेल ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर शानदार रिवर्स स्वीप खेलते हुए चौका जड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
मैक्सवेल ने मात्र 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यह पारी न केवल ऑस्ट्रेलिया की जीत का कारण बनी, बल्कि सीरीज का सबसे यादगार पल भी रही. उनके आक्रामक शॉट्स और मुश्किल परिस्थिति में संयम ने दिखाया कि क्यों उन्हें ‘बिग शॉर्ट प्लेयर’ कहा जाता है.
GLENN MAXWELL WINS IT ON THE SECOND LAST BALL!#AUSvSA pic.twitter.com/gvrzvyHnGc
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 16, 2025
कप्तान मिचेल मार्श ने भी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उन्होंने 37 गेंदों पर 54 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. हालांकि, ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 18 गेंदों पर 19 रन ही बना सके.
गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. वहीं कागिसो रबाडा और क्वेना मफाका को 2-2 विकेट मिले और कप्तान एडन मार्करम को भी एक सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जलवा
इससे पहले टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए, जिन्हें फैन्स प्यार से ‘बेबी एबी’ कहते हैं. उन्होंने 26 गेंदों पर 53 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें बेहतरीन स्ट्रोक्स देखने को मिले.
रासी वैन डर डुसेन ने भी जिम्मेदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 रन जोड़े. हालांकि, बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, जिसकी वजह से टीम 180 से ऊपर का स्कोर नहीं खड़ा कर पाई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज नाथन ऐलिस ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट झटके. उनके अलावा एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट हासिल किए. इन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और उन्हें 172 रन तक ही सीमित रखा.
ये भी पढ़ें-
क्या सच में ब्रेविस को मिली थी तय रकम से ज्यादा फीस? CSK ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
BCCI का बड़ा फैसला, गंभीर चोट पर मिलेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी, जानें नया नियम
AUS vs SA: बेबी एबी का गदर, ऑस्ट्रेलिया को फिर तोड़ा, लगातार लगाए 3 छक्के

