21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या सच में ब्रेविस को मिली थी तय रकम से ज्यादा फीस? CSK ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी

CSK Broke Silence on Controversy: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर सफाई दी. अश्विन ने दावा किया था कि ब्रेविस को तय राशि से ज्यादा पैसे मिले, लेकिन CSK ने कहा कि उन्हें गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2.2 करोड़ की फीस पर ही साइन किया गया था.

CSK Broke Silence on Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद खड़ा हो गया था. टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया था कि ब्रेविस को उनकी कॉन्ट्रैक्ट राशि से अधिक रकम मिली थी. अश्विन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा शुरू हो गई. अब इस पूरे मामले में चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आ गई है. फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि ब्रेविस को आईपीएल प्लेयर रेगुलेशन के अनुसार ही साइन किया गया था और पूरी प्रक्रिया नियमों के तहत हुई.

IPL नियमों के मुताबिक अनुबंध

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डेवाल्ड ब्रेविस को अप्रैल 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा गया था. दरअसल, टीम के खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 की नीलामी में 2.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था. ऐसे में ब्रेविस को भी समान राशि 2.2 करोड़ रुपये पर ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अनुबंधित किया गया. सीएसके ने इस पर जोर दिया कि अनुबंध की प्रक्रिया के दौरान आईपीएल के सभी नियमों और रेगुलेशन का पालन किया गया था और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई.

फ्रेंचाइजी का यह बयान साफ तौर पर अश्विन के दावे का खंडन करता है. टीम का कहना है कि ब्रेविस को उनकी निर्धारित फीस से अधिक भुगतान किए जाने की बात पूरी तरह निराधार है. चेन्नई ने यह भी स्पष्ट किया कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को भी उतनी ही रकम दी जाती है, जितनी राशि पर मूल खिलाड़ी को नीलामी में खरीदा गया था.

अश्विन का विवादित बयान

रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा था कि कई बार खिलाड़ी तब दबाव बनाते हैं जब उन्हें लगता है कि अगले सीजन में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है. ऐसी स्थिति में खिलाड़ी सोचते हैं कि यदि अभी उन्हें अच्छा भुगतान नहीं मिलता तो वे अगले सीजन की नीलामी में अधिक कीमत हासिल कर सकते हैं. अश्विन ने बिना नाम लिए इशारा किया कि ब्रेविस के साथ भी ऐसा हुआ था, और उन्होंने अतिरिक्त राशि की मांग रखी.

हालांकि, सीएसके के बयान के बाद स्थिति अब साफ हो गई है. ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेलीं और सीजन के दौरान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से चर्चा बटोरी. मगर कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर चेन्नई सुपर किंग्स की सफाई के बाद यह मामला फिलहाल शांत होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

BCCI का बड़ा फैसला, गंभीर चोट पर मिलेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी, जानें नया नियम

AUS vs SA: बेबी एबी का गदर, ऑस्ट्रेलिया को फिर तोड़ा, लगातार लगाए 3 छक्के

रोहित-विराट से जबरन रिटायरमेंट! BCCI की राजनीति को लेकर बड़ा आरोप

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel