19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित-विराट से जबरन रिटायरमेंट! BCCI की राजनीति को लेकर बड़ा आरोप

Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: पूर्व ऑलराउंडर कर्सन घवरी का दावा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद रिटायरमेंट नहीं लिया बल्कि उन्हें बीसीसीआई की राजनीति के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर किया गया. घवरी का कहना है कि दोनों दिग्गजों को शानदार फेयरवेल मिलना चाहिए था, लेकिन सेलेकटर्स ने उन्हें जबरन हटाया.

BCCI, Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि खिलाड़ी खुद रिटायर नहीं होते, बल्कि उन्हें रिटायर कराया जाता है. सालों पहले राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बिना फेयरवेल ही क्रिकेट को अलविदा कहने पर मजबूर हो गए थे. अब वही कहानी विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी दोहराई गई है. दोनों को टेस्ट क्रिकेट से ऐसे बाहर कर दिया गया कि उनके करियर को सही विदाई भी नहीं मिल सकी.

बिना फेयरवेल ही खत्म हुआ सफर

2012 में जब द्रविड़ और लक्ष्मण ने क्रिकेट छोड़ा था, तब भी कहा गया था कि उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया बल्कि उन्हें रिटायर कराया गया. 2025 में कोहली और रोहित के मामले में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे. दोनों का फॉर्म गिर रहा था और उम्र भी बढ़ रही थी, लेकिन इसके बावजूद उनके अनुभव और क्लास को देखते हुए उन्हें थोड़ा और समय मिल सकता था. इसके बजाय बीसीसीआई ने उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया. न तो फेयरवेल टेस्ट मिला और न ही दर्शकों के सामने आखिरी बार बल्ला घुमाने का मौका.

20241101107L
Bcci: rohit sharma and virat kohli in test cricket

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज़ में किसी ने भी कोहली और रोहित को याद नहीं किया. ठीक वैसे ही जैसे द्रविड़ और लक्ष्मण के बाद लोग उन्हें जल्द भूल गए थे. भारतीय क्रिकेट का इतिहास गवाह है कि यहां अक्सर नए चेहरे आते हैं और पुराने दिग्गज भुला दिए जाते हैं.

BCCI पर घवरी का बड़ा आरोप

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कर्सन घवरी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी मर्जी से रिटायरमेंट नहीं लिया बल्कि उन्हें जबरन बाहर किया गया. घवरी का दावा है कि कोहली के पास कम से कम दो साल का क्रिकेट और बचा था. वह आसानी से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में योगदान दे सकते थे.

उन्होंने कहा “विराट कोहली को कम से कम दो साल और खेलना चाहिए था. लेकिन कुछ मजबूरी में उन्होंने रिटायरमेंट लिया. असल में उन्हें रिटायर किया गया. दुर्भाग्य की बात यह है कि इतने बड़े खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने फेयरवेल तक नहीं दिया. रोहित शर्मा के साथ भी यही हुआ. यह सब अंदरूनी राजनीति का नतीजा है.”

घवरी ने साफ कहा कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने सही तरीके से इस मामले को नहीं संभाला. उनके मुताबिक ऐसे महान खिलाड़ियों को शानदार और भव्य विदाई दी जानी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026:  इन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा मिनी ऑक्शन का सफर, आसानी से नहीं मिलेंगे खरीदार

5233 रन और 373 विकेट लेने वाले श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया बैन

Happy Krishna Janmashtami 2025: लक्ष्मण से लेकर रैना ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel