IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी में अब सिर्फ कुछ ही महीने बाकी हैं और सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. हर टीम का फोकस अब ऐसे खिलाड़ियों पर है जो फॉर्म में हों, फिट हों और लंबे समय तक टीम को मजबूती दे सकें. ऐसे में कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, उनके लिए यह नीलामी मुश्किलों से भरी साबित हो सकती है. अगर ये दिग्गज रिलीज कर दिए जाते हैं तो शायद ही कोई टीम इन पर बड़ा दांव खेलने को तैयार हो, क्योंकि अब फ्रेंचाइजियां ज़्यादा तरजीह युवा और परफॉर्म कर रहे क्रिकेटर्स को दे रही हैं. आइए नजर डालते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जिनका भविष्य इस ऑक्शन में अधर में लटक सकता है.
रहाणे कप्तानी में नाकाम
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कप्तानी भी सौंपी थी. हालांकि रहाणे का बल्ले से प्रदर्शन पूरी तरह निराशाजनक नहीं रहा, लेकिन कप्तान के तौर पर वे टीम को सफल नहीं बना सके. केकेआर प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई और प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर रही. 37 साल की उम्र में रहाणे का खेल धीरे-धीरे सीमित होता जा रहा है. ऐसे में यह तय है कि अगर उन्हें रिलीज किया गया तो नई टीम उन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचेगी.

विजय शंकर और दीपक हुड्डा पर तलवार
चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को 1.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया और कुल 118 रन बनाए. उनकी अस्थिर बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट को निराश किया.
वहीं, दीपक हुड्डा के लिए तो सीजन और भी खराब रहा. सीएसके की जर्सी में उतरे हुड्डा को 7 मैचों में मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 31 रन ही बना सके. उनका औसत 6.20 और स्ट्राइक रेट महज 75.61 का रहा. जिस खिलाड़ी को टीम ने फिनिशर और मिडिल ऑर्डर स्टेबलाइजर के तौर पर शामिल किया था, वही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुआ. ऐसे में हुड्डा का भविष्य भी अब संकट में दिख रहा है.
मोहित और ईशांत फिटनेस पर सवाल
दोनों अनुभवी तेज गेंदबाज, मोहित शर्मा और ईशांत शर्मा, आईपीएल 2025 में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले मोहित शर्मा की उम्र 37 के करीब है और यह सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 8 मैचों में मोहित सिर्फ 2 विकेट ले पाए, वह भी 129 की औसत और 11 से ज्यादा की इकॉनमी रेट के साथ.
वहीं, गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का हाल भी लगभग वैसा ही रहा. उन्होंने 7 मैचों में केवल 4 विकेट झटके और उनका औसत लगभग 52 तथा इकॉनमी रेट 11 के आस-पास रहा. उम्र, फिटनेस और लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से दोनों गेंदबाजों को नीलामी में खरीदार मिलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
5233 रन और 373 विकेट लेने वाले श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया बैन
Happy Krishna Janmashtami 2025: लक्ष्मण से लेकर रैना ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Viral Video: अरे बाप रे! हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

