21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Krishna Janmashtami 2025: लक्ष्मण से लेकर रैना तक दिग्गजों ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवरस पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर सभी देशवासियों के लिए शुभकामनाएं दी. इस भव्य त्योहार पर मथुरा-वृंदावन में सज-धज कर भव्य उत्सव मनाया जा रहा है.

Happy Krishna Janmashtami 2025: प्रभू श्री कृष्ण का इस संसार में आने का दिन है. जन्माष्टमी. यानी भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन श्री कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया. इसीलिए आज की तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के रुप में मनाया जाता है. 

देशभर में शनिवार यानी 16 अगस्त को को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गजों के साथ-साथ आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. जन्माष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन पूरे देश में भक्ति और उल्लास का माहौल रहता है.

सोशल मीडिया पर दिग्गजों की शुभकामनाएं

VVS Laxman (वी वी एस लक्ष्मण)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स  यानी ट्विटर पर लिखा “आप और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण आपके जीवन को प्रेम, आनंद और समृद्धि से भर दें.”

Jay Shah (जय शाह)

इसके अलावा पूर्व बीसीसीआई सचिव और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने भी इस अवसर पर लिखा “भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमें उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने, करुणा से नेतृत्व करने और ईमानदारी से आचरण करने की प्रेरणा दें. आप और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.”

Suresh Raina (सुरेश रैना)

इसी तरह भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा, “जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद आपके जीवन में प्रेम, आनंद और सामंजस्य लाए.” और अंत में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी पोस्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आपको जन्माष्टमी की ढेरों बधाई. जय श्री राधे कृष्णा.”

जन्माष्टमी का खास महत्व मथुरा और वृंदावन में होता है. मथुरा को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और वृंदावन को उनकी बाल लीलाओं की धरती माना जाता है. इन स्थानों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना करते हैं.

मंदिरों को फूलों और झूमरों से सजाया गया, वहीं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को रंग-बिरंगे वस्त्र और आभूषण पहनाए गए. रात 12 बजे विशेष अभिषेक अनुष्ठान किया गया, जिसमें भगवान को दूध, दही, शहद, घी और जल से स्नान कराया गया. इस दौरान शंखनाद और वैदिक मंत्रों से पूरा वातावरण गूंज उठा. पूजा के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

देश के कई हिस्सों में दही हांडी का आयोजन भी किया गया. इसे गोपालकाला या उटलोत्सव भी कहा जाता है. इस परंपरा में युवा मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर टंगी दही-हांडी फोड़ते हैं. यह भगवान कृष्ण के ‘माखन चोर’ रूप की याद दिलाता है, जब वे बचपन में अपने दोस्तों के साथ मक्खन चुराया करते थे.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: अरे बाप रे! हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Asia Cup 2025: सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ी, आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर कर दी भविष्यवाणी

रोहित या विराट नहीं यह खिलाड़ी था कारण, इरफान पठान ने कमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel