10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ी, आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर कर दी भविष्यवाणी

Asia cup 2025: टी20 एशिया कप से पहले टीम इंडिया सेलेक्शन को लेकर बड़ी उलझन में है. आकाश चोपड़ा के अनुसार शुभमन गिल की वापसी से संजू सैमसन की ओपनिंग पोजिशन खतरे में पड़ सकती है. जानिए, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बीच किसे मिलेगा मौका.

Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप (9 सितंबर) से पहले टीम इंडिया कई चयन संबंधी सवालों से जूझ रही है. खासकर टॉप-ऑर्डर में जगह बनाने को लेकर स्थिति बेहद पेचीदा है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए चुना जाता है, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को मजबूरी में मिडल ऑर्डर यानी नंबर 5 पर खेलना पड़ सकता है, जो टीम के लिए “अच्छी कहानी” नहीं होगी.

चोपड़ा ने कहा कि भारत को एक तीसरे ओपनर को जरूर रखना चाहिए, क्योंकि चोट या फॉर्म में गिरावट की स्थिति में टीम के पास विकल्प नहीं रहेगा. लेकिन सवाल ये है कि गिल जैसे खिलाड़ी को क्या बेंच पर बैठाना सही होगा? अगर उन्हें प्लेइंग XI में खिलाया जाता है, तो बाहर कौन होगा यही सबसे बड़ा कंफ्यूजन  है.

संजू सैमसन बनाम शुभमन गिल

आकाश चोपड़ा के मुताबिक, अगर गिल टीम में आते हैं तो उनकी जगह सिर्फ संजू सैमसन पर बन सकती है. लेकिन समस्या ये है कि सैमसन ने बतौर ओपनर ही शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें नंबर 5 पर भेजना ठीक नहीं होगा. आंकड़े बताते हैं कि नंबर 5 पर खेलने का उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है पांच पारियों में सिर्फ 62 रन, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30* रहा.

वहीं दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गजब का प्रदर्शन कर 279 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 219 से ऊपर था और उन्होंने एक शतक भी जड़ा. ऐसे में आकाश ने साफ कहा कि “अगर तीसरा ओपनर खेलता है तो वो अभिषेक की जगह नहीं ले सकता. वो सिर्फ संजू सैमसन की जगह लेगा.”

शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी कमजोरी शॉर्ट बॉल के खिलाफ दिखी थी. पांच पारियों में वे सिर्फ 51 रन बना सके. हालांकि, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक जड़े और अपने आंकड़े सुधार लिए. अब तक गिल ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 139 का है.

टॉप-ऑर्डर में पहले से ही भीड़

समस्या सिर्फ गिल तक सीमित नहीं है. यशस्वी जायसवाल भी बैकअप ओपनर के तौर पर टीम इंडिया की रेस में हैं. उन्होंने 23 टी20I में 723 रन बनाए हैं, स्ट्राइक रेट 164 से ज्यादा है और उनके नाम एक शतक व पांच अर्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल और इंटरनेशनल दोनों स्तर पर उनके अटैकिंग गेम ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

वर्तमान में भारत का टॉप ऑर्डर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी सेट दिख रहा है. तिलक ने पिछले साल से अब तक 1,200 रन बनाए हैं, औसत 50 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 153 का रहा. वहीं सैमसन ने भी ओपनिंग में 900 से ज्यादा रन बनाए, तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें-

पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाला खूंखार ऑस्ट्रलियाई कोच, प्लेयर्स को कर देता था अधमरा, 89 की उम्र में हुआ निधन

एक दो नहीं 24 घंटे में तीन बार आउट होने वाला बल्लेबाज, बाबर आजम के चचेरे भाई के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

हरभजन सिंह ने चुनी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम, बड़े नाम बाहर कर इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel