Harbhajan Singh Picks Indian Squad for Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्ते बचे हैं. 9 सितंबर से यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत का स्क्वॉड आधिकारिक तौर पर 19 अगस्त को घोषित होना है. बीसीसीआई की चयन समिति के सामने बड़ी मुश्किल है कि किस खिलाड़ी को टीम में रखे और किसको बाहर करे. हालांकि टीम इंडिया की घोषणा अभी भले ही न हुई हो, उससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम जरूर चुन ली है.
हरभजन की लिस्ट में चौंकाने वाली बात उन खिलाड़ियों की जगह न बनना है, उन्होंने पिछले कुछ दौरों में तहलका मचाया है. हरभजन की लिस्ट में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे नाम नहीं हैं. खासकर संजू का बाहर को बाहर करना हैरान करता है, क्योंकि वह हाल के समय में अच्छे फॉर्म में दिखे थे, जबकि तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो शतक लगाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था.
वहीं टीम में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को ही कप्तान बनाया है और साथ ही शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया. इसके साथ ही भज्जी ने ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी एक को टीम में रखने का सुझाव दिया है. पंत की फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें फ्रैक्चर की वजह से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में राहुल का नाम मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह. केएल राहुल एक ऐसा नाम है जो मैंने नहीं लिया. वह भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि मैं किसी अन्य कीपर को नहीं रख रहा हूं. केएल एक और विकल्प हो सकते हैं. उनमें से या ऋषभ पंत में से एक को टीम में होना चाहिए.” हरभजन ने स्पष्ट कहा कि वह चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव ही टीम की अगुवाई करें और हार्दिक पंड्या को हालांकि टीम में ऑलराउंडर के रूप में जगह दी है.
शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान से टी20 बल्लेबाज तक ले आए भज्जी
हरभजन की टीम में एक और बड़ा नाम है शुभमन गिल. गिल को हाल ही में भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया है और अब उनके टी20 रोल पर सवाल उठ रहे थे. भज्जी ने गिल के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि, “गिल सिर्फ टेक्निकल बल्लेबाज नहीं हैं, अगर वह चाहें तो किसी भी गेंदबाज पर हावी हो सकते हैं. उनके पास लंबे शॉट्स खेलने की क्षमता है और आईपीएल में वह लगातार रन बना रहे हैं.” भज्जी गिल को केवल भविष्य का टेस्ट लीडर नहीं बल्कि भारत का टी20 मैच विनर भी मानते हैं. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं कि 20 ओवरों में सिर्फ चौके-छक्के ही लगें. हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की भी जरूरत है जो बड़ी पारी खेल सके.
गेंदबाजी संयोजन
हरभजन ने टीम में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज रखे हैं- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह. इसमें खास बात यह है कि सिराज को जगह मिली है जबकि कई विशेषज्ञ उन्हें टी20 टीम में ‘फ्रिंज ऑप्शन’ मानते रहे हैं. स्पिन विभाग में भज्जी ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है, जबकि ऑलराउंडर कैटेगरी में रियान पराग पर भरोसा जताया है.
एशिया कप 2025- हरभजन सिंह की टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें:-
धोनी को लगता था हर मैदान से गर्लफ्रेंड पकड़ लूंगा, श्रीसंत ने सुनाया कैप्टन कूल का मजेदार किस्सा
136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा, जैकब बेथेल बनेंगे इतिहास पुरुष, आयरलैंड के खिलाफ गढ़ेंगे कार्तिमान

