22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कुत्ते का गोश्त खाने वाला बदतमीज इंसान’, हवा में उड़ रहे थे शाहिद अफरीदी, तो इरफान पठान ने निकाल दी सारी हेकड़ी

Irfan Pathan on Shahid Afridi : इरफान पठान ने खुलासा किया कि शाहिद अफरीदी ने उनके बारे में अपशब्द कहे, जिससे दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हुई. अफरीदी अक्सर भारतीय खिलाड़ियों, खासकर गौतम गंभीर पर निशाना साधते रहे, लेकिन इरफान भी उनकी टिप्पणियों से अछूते नहीं रहे. पठान ने अफरीदी को बदतमीज इंसान करार दिया.

Irfan Pathan on Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी पिछले कुछ सालों से भारत के खिलाफ काफी जहर उगलते दिखाई देते हैं. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी उनके शब्दों में काफी रूखापन था, जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट कर दिया था. जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय थे, तब भी उनका भारतीय खिलाड़ियों के साथ आए दिन कोई न कोई विवाद हो जाता था, विशेषकर गौतम गंभीर से. हालांकि अब लगता है कि केवल गंभीर ही नहीं उनके निशाने पर इरफान पठान भी रहते थे. हाल ही में इरफान ने खुलासा किया है कि अफरीदी बेहद बदतमीज इंसान हैं. इरफान पठान ने खुलासा किया कि कैसे शाहिद अफरीदी ने उनके बारे में अपशब्द कहे थे, जिससे दोनों के बीच एक तरह की दुश्मनी शुरू हुई.

40 वर्षीय इरफान ने हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू में इरफान ने बताया कि कैसे दोनों के बीच की तनातनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने अफरीदी को कई बार आउट किया. इरफान ने कहा कि अफरीदी ने उनकी जातीय पृष्ठभूमि पर मजाक उड़ाया. यह बेहद खराब था और उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. इरफान बोले, “मैंने शाहिद अफरीदी को अपने करियर में 11 बार आउट किया है. एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि ‘मैं असली पठान हूं और इरफान नहीं’. बदतमीज आदमी है.”

माता-पिता के बारे में अपशब्द कहे

इरफान ने आगे कहा, “मुझे लगा कि वह सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे माता-पिता के बारे में भी कह रहा है. अगर उसने ये बातें नहीं कही होतीं, तो मुझे उससे कोई समस्या नहीं होती. लेकिन जब उसने पर्सनल हमला किया, तो हर बार जब भी मैं उसके सामने आया, मुझे पता था कि मैं उसे आउट करूंगा.”

पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी बताया कि इसके बाद मैदान पर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई, क्योंकि अफरीदी जल्दी आउट हो जाते थे. लेकिन एक बार फ्लाइट (कराची से लाहौर) में उनकी मुलाकात हुई, जो सुखद अनुभव नहीं रहा. इरफान पठान ने लल्लनटॉप को दिए एक अन्य इंटरव्यू मे कहा कि अफरीदी का मुंह बंद करने के लिए उन्होंने कुत्ते का गोश्त खाने वाला तक कह दिया था. 

इरफान ने कहा, “मैंने उसे बड़े मौकों पर आउट किया है, जैसे सीरीज डिसाइडर या वर्ल्ड कप फाइनल. लेकिन बातचीत का मौका नहीं मिला क्योंकि वो जल्दी आउट हो जाता था. हां, एक बार फ्लाइट में बात हुई, तब वह पीछे से आया, मेरे बाल खराब कर दिए और बोला ‘कैसे हो बच्चे’. उस वक्त भी उसकी बातें अच्छी नहीं थीं. मैंने सोचा कि ये मेरा बाप कब से बन गया. बच्चों जैसी हरकतें थीं उसकी. मैं उससे बात नहीं कर रहा था.उसकी सीट मेरे पास ही थी, फिर उसने मेरे साथ कुछ बदजुबानी की. इसके बाद इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी की सारी हेकड़ी निकाल दी.

इरफान ने निकाल दी सारी हेकड़ी

इरफान ने कहा, “मेरे साथ तब अब्दुल रज्जाक बैठे थे. मैंने उनसे पूछा कि यहां कौन-सा गोश्त मिलता है. उन्होंने बताया कि कौन-कौन सा गोश्त मिलता है. इसके बाद मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का गोश्त मिलता है. रज्जाक मेरी बात सुनकर हैरान हो गए और कहने लगे कि इरफान ऐसा क्यों बोल रहे हो.” इरफान ने इसके बाद शाहिद अफरीदी की तरफ इशारा करके कहा, उसने (अफरीदी ने) खाया है कुत्ते का गोश्त, कब से भौंक रहा है. इसके बाद अफरीदी कुछ नहीं बोल सके. वो जब भी बोलते मैं यही कहता कि देखो और भौंक रहा है. इसके बाद पूरी फ्लाइट में वो शांत रहे.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तानी बैटर को सरेआम जलील करने वाला अब सियासी पिच पर, KSCA का चुनाव लड़ने उतरेगा दिग्गज

रिंकू सिंह के चयन पर लटकी तलवार, शुभमन गिल भी मुश्किल में, एशिया कप टीम पर कड़े फैसले लेगी चयन समिति!

जश्न में डूबी थी टीम इंडिया, तभी रोहित बोले- रिटायरमेंट ले लूं क्या? हिटमैन और पंत के बीच बातचीत हुई वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel