10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी बैटर को सरेआम जलील करने वाला अब सियासी पिच पर, KSCA का चुनाव लड़ने उतरेगा दिग्गज

Venkatesh Prasad to contest KSCA Election : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 1996 वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर यादगार लम्हा रचा था. 56 वर्षीय प्रसाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव में उतरेंगे. वे 2013-16 तक उपाध्यक्ष रह चुके हैं और अब प्रशासन में वापसी करेंगे.

Venkatesh Prasad to contest KSCA Election : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की गहमागहमी के कई किस्से मशहूर हैं. लाइव टीवी पर भी इसके दर्शन हो ही जाते हैं. इन्हीं में से एक है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का, जब उन्होंने आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर रोमांच और एग्रेशन का भरपूर दृश्य प्रस्तुत किया था. अब वहीं पेसर वेंकटेश प्रसाद सियासत में उतर रहे हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनावों में हिस्सा लेंगे. ये चुनाव अक्टूबर और नवंबर के बीच होने की संभावना है. अनुभवी कोच, चयनकर्ता और प्रशासक 56 वर्षीय प्रसाद ने 2013 से 2016 तक केएससीए के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. तब अनिल कुंबले केएससीए के अध्यक्ष थे. लेकिन उसके बाद से प्रसाद ने प्रशासनिक कार्यों से दूरी बना ली और कोचिंग करियर पर ध्यान केंद्रित किया तथा साथ ही मीडिया जगत में क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया.

प्रसाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) के साथ भी कोच के रूप में काम किया था. प्रसाद के पैनल में अनुभवी प्रशासक विनय मृत्युंजय भी होंगे. मृत्युंजय केएससीए के पूर्व कोषाध्यक्ष और बीसीसीआई की वित्त समिति के सदस्य हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसाद और मृत्युंजय आने वाले दिनों में अपने पैनल के पूरे सदस्यों की घोषणा करेंगे. रघुराम भट्ट की अध्यक्षता वाली केएससीए की कार्यकारिणी का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होगा.

जब आमिर सोहेल को किया था सरेआम जलील

वेंकटेश का एक किस्सा काफी मशहूर है और वह पाकिस्तान के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप का. विश्वकप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत-पाक आमने-सामने थे. पाकिस्तान की पारी में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को चौका मारकर इशारा किया. अगली गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह घटना भारत-पाक मुकाबलों के इतिहास का यादगार पल बनी. यह घटना आए दिन सोशल मीडिया पर कभी न कभी सामने दिख ही जाती है. 

वेंकटेश प्रसाद के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेलते हुए 96 विकेट झटके. वहीं 161 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 196 विकेट रहे. जबकि 123 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 361 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अपनी दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई अहम जीत दिलाई. लेकिन सारे रिकॉर्ड्स एक तरफ और उनका आमिर सोहेल को पवेलियन का इशारा करना एक तरफ, लोगों में क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का रोमांच एक अलग स्तर पर ले जाता है. 

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी क्रिकेट प्रशासन में वापसी करने के लिए तैयार हैं. पूरी संभावना है कि वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

रिंकू सिंह के चयन पर लटकी तलवार, शुभमन गिल भी मुश्किल में, एशिया कप टीम पर कड़े फैसले लेगी चयन समिति!

जश्न में डूबी थी टीम इंडिया, तभी रोहित बोले- रिटायरमेंट ले लूं क्या? हिटमैन और पंत के बीच बातचीत हुई वायरल

Asia Cup 2025: टी20 में इतनी बार आमने-सामने आए भारत और पाकिस्तान, महामुकाबला 14 सितंबर को

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel