21 Years Old Jacob Bethell to Captain England Cricket Team: इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने डबलिन में होने वाली तीन टी20 मैच की श्रृंखला के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल (Jacob Bethell) को कप्तान नियुक्त किया है. 21 वर्षीय ऑलराउंडर इंग्लैंड के इतिहास में सभी फॉर्मेट्स में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह से वह इंग्लैंड के सबसे युवा पुरुष क्रिकेट कप्तान बनकर 136 वर्षों से कायम रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इंग्लैंड के पिछले सबसे युवा कप्तान मोंटी बोडेन थे, जो 1889 में तब 23 वर्ष के थे, जब उन्होंने नियमित कप्तान ऑब्रे स्मिथ के बुखार से बीमार पड़ जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच में कप्तानी की थी.
इंग्लैंड ने अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से विश्राम दिया है. इनमें सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान हैरी ब्रुक भी शामिल हैं, जो सितंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन के मलाहाइड में खेली जाएगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 से 7 सितंबर तक होगी, जिसके बाद 10 से 14 सितंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
यह मौका बेथेल के लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट्स में डेब्यू सिर्फ पिछले साल ही किया था. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बेथेल, पूर्व कप्तान जोस बटलर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों की अगुआई करेंगे. 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने अब तक केवल 13 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 154.39 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेंट में चार विकेट भी लिए हैं.
इंग्लैंड के पुरुष टीम चयनकर्ता ल्यूक राइट ने जैकब बेथेल पर भरोसा जताया. शुक्रवार को टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता से सबको प्रभावित किया है. आयरलैंड के खिलाफ यह सीरीज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को और निखारने का बेहतरीन मौका देगी.”
इंग्लिश टीम में तेज गेंदबाज सॉनी बेकर को पहली बार इंग्लैंड टीम में मौका मिला है. ब्रायडन कार्स, जिन्होंने अपना वर्कलोड मैनेज करने के लिए द हंड्रेड नहीं खेला, को भी तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर जोफ्रा आर्चर, बेकर, जैमी ओवरटन और साकिब महमूद के साथ शामिल किया गया है.
आर्चर हाल ही में भारत के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. रेहान अहमद, जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें भी तीनों सीरीज के लिए चुना गया है.
इंग्लैंड की टी20 टीम (आयरलैंड के खिलाफ): जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, ल्यूक वुड.
इंग्लैंड की वनडे टीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ): हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट.
इंग्लैंड की टी20 टीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ): हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.
ये भी पढ़ें:-
पाकिस्तानी बैटर को सरेआम जलील करने वाला अब सियासी पिच पर, KSCA का चुनाव लड़ने उतरेगा दिग्गज

