Asia Cup Fastest Centuries: एशिया कप 2025 के आगाज में अभी वक्त है, लेकिन देशभर में इसका रोमांच अभी से महसूस किया जा सकता है. खासकर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 1984 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कई महान बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से यादगार प्रदर्शन किए हैं. यहां कई बल्लेबाजों ने ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. एशिया कप के 17वें संस्करण से पहले अगर हम उन बल्लेबाजों की बात करें जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़े हैं, तो पांच दिग्गज नामों की लिस्ट सामने आती है.
एशिया कप के किंग ऑफ एक्सप्लोसिव बैटिंग
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को एशिया कप इतिहास का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ दांबुला में अफरीदी ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया, जिसे फैन्स आज भी याद करते हैं. उन्होंने महज 53 गेंदों में शतक ठोक डाला था, जो अब तक का एशिया कप का सबसे तेज शतक है.
उस पारी में अफरीदी ने सिर्फ 60 गेंदें खेलीं और 17 चौके व 4 छक्कों की मदद से 124 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने यह मैच 139 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. यही नहीं, अफरीदी ने इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ भी 68 गेंदों में शतक जड़ा था. एशिया कप में दो बार सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा सिर्फ उन्हीं के नाम है, जो उनके विस्फोटक अंदाज की गवाही देता है.
एशिया कप के स्टार परफॉर्मर
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. साल 2008 में कराची में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए जयसूर्या ने सिर्फ 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर डाली थी. उन्होंने कुल 88 गेंदों में 130 रन बनाए और श्रीलंका को यह मैच 158 रनों से जीत दिलाई. जयसूर्या का यह शतक आज भी एशिया कप इतिहास की यादगार पारियों में गिना जाता है.
भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए यह गर्व की बात है कि इस खास सूची में सुरेश रैना का नाम भी शामिल है. रैना ने 2008 में कराची में हांगकांग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में शतक जड़ा. वह एशिया कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. उनकी यह पारी भारत की बड़ी जीत में अहम साबित हुई और रैना के करियर की भी यादगार उपलब्धि रही.

नए दौर के मैच विनर
पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एशिया कप 2023 में अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया. नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 67 गेंदों पर शतक ठोक दिया था. यह शतक उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हुआ, क्योंकि लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे इफ्तिखार ने इस पारी से अपने चयनकर्ताओं और फैन्स को प्रभावित किया.
इफ्तिखार की इस पारी ने पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया और साथ ही यह साबित कर दिया कि एशिया कप जैसे मंच पर युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका होता है.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SA: रोमांचक मुकाबले में मैक्सवेल बने हीरो, ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर कब्जा
क्या सच में ब्रेविस को मिली थी तय रकम से ज्यादा फीस? CSK ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
BCCI का बड़ा फैसला, गंभीर चोट पर मिलेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी, जानें नया नियम

