21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी की वजह से हुआ बॉयकॉट, WCL 2025 में IND vs PAK मैच पर इंडियन क्रिकेटर का खुलासा

IND vs PAK : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबलों का बहिष्कार किया. हालांकि यह फैसला पाकिस्तान टीम के खिलाफ नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी के विवादित बयानों की वजह से लिया गया. भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस खुलासे की पुष्टि की.

IND vs PAK : भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से पहले भी मुकाबला होता है. वह है मैदान के बाहर जुबानी जंग का. भारतीय खिलाड़ी केवल क्रिकेट पर फोकस रखते हुए खेल की बात करते हैं, लेकिन पड़ोसी देश के खिलाड़ी इससे कहीं आगे बढ़ते हुए व्यक्तिगत या देश पर भी लांछन लगाने लगते हैं. भारतीय क्रिकेटर्स भी जवाब देने में पीछे नहीं रहते, लेकिन इस बार इंडियंस ने कुछ अलग किया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ अपने मैचों का बॉयकॉट कर दिया. हालांकि भारत ने यह पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बल्कि, एक खिलाड़ी की वजह से किया गया बॉयकॉट था. इस टूर्नामेंट में शामिल और बहिष्कार के फैसले में सबसे आगे रहने वाले भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस पर खुलासा किया है. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खुद को गुमनाम रखते हुए उन्होंने कहा, “ये फैसला शाहिद अफरीदी के खिलाफ खेलने से इनकार का था, क्योंकि उन्होंने जो बयान दिए और देते रहे, उसी के चलते.” क्या ये फैसला बदल सकता था अगर अफरीदी पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होते? इस पर खिलाड़ी ने कहा, “यह बाद की बात है. हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का पता था, लेकिन टीम की संरचना को लेकर निश्चित नहीं थे.”

Image 239
पाकिस्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी की वजह से हुआ बॉयकॉट, wcl 2025 में ind vs pak मैच पर इंडियन क्रिकेटर का खुलासा 4

शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ आए दिन भड़काऊ बयान देते रहते हैं. पहलगाम हमले के बाद भी उन्होंने भारतीय सेना को लेकर शर्मनाक बयान दिए थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद वे कराची में रैली निकालते हुए भी देखे गए थे. इससे पहले कश्मीर को लेकर भी शाहिद अफरीदी जहर उगलते रहते हैं. हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप का मैच रद्द होने के बाद उन्होंने कहा कि वे यहां (इंग्लैंड) क्रिकेट खेलने आए हैं और उनका मानना है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए. खेल को आगे बढ़ाना चाहिए. एक खिलाड़ी को अच्छे राजदूत की तरह व्यवहार करना चाहिए, अपने देश के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहिए. हालांकि इसी बयान के बाद उन्होंने सड़े अंडे का भी एग्जाम्पल दिया, जिससे उनकी बातों में हिपोक्रेसी की ही दुर्गंध आ रही थी. 

Cricket 2025 08 17T080552.658
Ind vs pak in wcl 2025.

इंडिया चैंपियंस की टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इस मामले में सबसे ज्यादा मुखर शिखर धवन थे. उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया और अंत में ट्वीट करते हुए इस पर अपनी अंतिम राय रखी. 

ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत के हटने के बावजूद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. यही अंक निर्णायक साबित हुआ, क्योंकि इंडिया चैंपियंस ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ शानदार रन-चेज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि भारत ने सेमीफाइनल में फिर से पाकिस्तान से सामना होने पर बहिष्कार का फैसला किया और पाकिस्तान को वॉकओवर मिला और वह फाइनल में पहुंच गया. हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे हार का ही सामना करना पड़ा, जहां दक्षिण अफ्रीका ने उसे शिकस्त देते हुए ट्रॉफी उठाई. 

भारत के बहिष्कार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने देश की WCL में भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. पीसीबी ने WCL पर भारत-पाकिस्तान मैचों से निपटने को लेकर “पाखंड और पक्षपात” का आरोप भी लगाया. हालांकि भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भले ही खेलने से मना कर दिया हो, लेकिन एशिया कप में जरूर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच होगा. 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हाई प्रोफाइल मुकाबला 14 सितंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें:-

गिल और सिराज स्क्वॉड में, लेकिन कर दिया खेल, मोहम्मद कैफ ने चुनी Asia Cup के लिए टीम इंडिया

Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, खुद ही कर दिया क्लियर, BCCI ने भी दिया अपडेट

Asia Cup: सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सचिन और विराट का नाम नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel