19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिल और सिराज स्क्वॉड में, लेकिन कर दिया खेल, मोहम्मद कैफ ने चुनी Asia Cup के लिए टीम इंडिया

Mohammad Kaif's Indian Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा 19 अगस्त को होगी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी पहले ही अपनी पसंद की टीमें साझा कर रहे हैं. हरभजन सिंह के बाद अब मोहम्मद कैफ ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है.

Mohammad Kaif’s Indian Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के हिसाब से अब केवल 23 दिन बचे हैं. 2 साल बाद टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है. अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को की जाएगी. भले ही आधिकारिक टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी अपनी पसंद की टीम जरूर घोषित कर रहे हैं. दो दिन पहले हरभजन सिंह ने अपना इंडियन स्क्वॉड शेयर किया था, अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम की भविष्यवाणी कर सनसनी मचा दी है. अपने यूट्यूब चैनल पर विचार साझा करते हुए कैफ ने भारत की 15 सदस्यीय टीम में चौंकाने वाले नाम रखे.  

कैफ ने  भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे शुभमन गिल को टीम में तो शामिल किया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. कैफ की सेट-अप में बेंच पर बैठे दिखाई दिए. मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना, जबकि तिलक वर्मा को नंबर 3 पर रखा. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को कैफ ने कप्तानी सौंपी, वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया. कैफ ने अपने साहसिक चयन को सही ठहराते हुए सबसे छोटे फॉर्मेट में संतुलन और बहुमुखी प्रतिभा की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने सैमसन की आक्रामक बल्लेबाजी और अभिषेक के हालिया ऑलराउंड प्रदर्शन को अहम कारण बताया.

कैफ ने मिडिल और लोअर ऑर्डर लाइन-अप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे और उनका साथ अर्शदीप सिंह देंगे. वहीं मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जितेश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल तो किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा. इसका मतलब टेस्ट कप्तान, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के स्टार पेसर, आईपीएल का सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज और टी20 का मौजूदा मिस्ट्री स्पिनर सभी उनकी पसंदीदा XI से बाहर रहे.

आपको बता दें रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2023 में भारत ने अपना आठवां एशिया कप जीता था. तब मोहम्मद सिराज ने फाइनल में 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और शुभमन गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. लेकिन कैफ ने इस बार इन दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है.

मोहम्मद कैफ की भारत टीम (एशिया कप 2025 के लिए)

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज.

अजीत अगारकर की अगुवाई वाली चयन समिति जैसे ही टीम को अंतिम रूप देगी, सभी की नजरें इस टीम पर रहेंगी. टी20 का बादशाह भारत इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेगा, यह देखने वाली बात होगी. भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मैच 14 सितंबर को इसी ग्राउंड पर होगा.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, खुद ही कर दिया क्लियर, BCCI ने भी दिया अपडेट

BCCI का बड़ा फैसला, गंभीर चोट पर मिलेगा सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी, जानें नया नियम

Asia Cup: सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में सचिन और विराट का नाम नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel