18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक समय का खाना भी था मुश्किल, आज अरबों के मालिक, यूनिवर्स बॉस की नेट वर्थ, कार कलेक्शन और महल की पूरी डिटेल

Chris Gayle Car Collection Property and Net Worth: ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने क्रिकेट में पावर-हिटिंग को नई पहचान दी। टी20 के आइकन बने गेल आईपीएल में 175* रन जैसी ऐतिहासिक पारी खेलने वाले अकेले बल्लेबाज हैं. टेस्ट तिहरा शतक, वनडे दोहरा शतक और टी20 शतक का अद्भुत कारनामा भी उन्हीं के नाम है. झुग्गियों से महलों तक पहुंचे गेल आज ब्रांड, रियल एस्टेट और बिज़नेस से 375 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति के मालिक हैं.

Chris Gayle Car Collection Property and Net Worth: ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने क्रिकेट में पावर-हिटिंग को नई परिभाषा दी. वे टी20 के ऐसे आइकन बने जिनका असर फॉर्मेट्स और सीमाओं से कहीं आगे तक गया. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड तोड़ 175* रन आज भी टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वह एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाया है. केवल मैदान के अंदर ही नहीं उससे बाहर भी गेल की पर्सनैलिटी उतनी ही मशहूर रही. झुग्गी से महल तक सफर करते हुए क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रियल एस्टेट और बिजनेस वेंचर्स की बदौलत वह आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं. लेकिन क्रिस गेल का बचपन इतना आसान नहीं था. उन्होंने झुग्गियों से महलों तक का सफर तय किया है. कभी खाने के लिए भी तरसते थे और आज 375 करोड़ रुपये से भी अधिक के मालिक हैं.

आसान नहीं था क्रिस गेल का बचपन

कहते हैं इंसान के हाथ में ही उसकी किस्मत होती है. झुग्गियों में बचपन बिताने वाले क्रिस गेल की कहानी भी इसी तरह की है. आज भले ही क्रिस गेल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी पहचान क्रिकेट से जुड़ी है, लेकिन एक समय उनकी जिंदगी बेहद तंगी में गुजरी थी. उनका बचपन गरीबी से जूझते हुए बीता. परिवार की हालत इतनी खराब थी कि गेल अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए. उनकी मां गुजारे के लिए सड़कों पर मूंगफली बेचा करती थीं और खुद गेल घर का हाथ बंटाने के लिए सड़कों से कबाड़ और खाली बोतलें इकट्ठा कर बेचते थे.

Image 243
यह जमैका में क्रिस गेल का घर है जहाँ वे पले-बढ़े थे. फोटो- टॉम फोर्डिस (एक्स)

उस दौर में गेल का पूरा परिवार जमैका की एक छोटी-सी झुग्गी में रहता था, जहां पांचों भाई-बहन पले-बढ़े. एक पुराने इंटरव्यू में जब गेल ने अपने शुरुआती संघर्ष का जिक्र किया तो उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने कहा था कि कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता था और एक बार तो खाने के लिए मजबूरी में चोरी करनी पड़ी. गेल मानते हैं कि अगर क्रिकेट ने उन्हें सहारा न दिया होता, तो उनकी जिंदगी आज भी सड़कों पर बीत रही होती.     

2025 में क्रिस गेल की नेटवर्थ

2025 में क्रिस गेल की नेटवर्थ लगभग 45 मिलियन डॉलर (375 करोड़ रुपये) आंकी गई है. गेल की अपार आर्थिक सफलता उनके लंबे क्रिकेट करियर, वैश्विक ब्रांड वैल्यू और खेल, टेक्नोलॉजी व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में समझदारी भरे निवेशों से आई है. गेल की आय का सबसे बड़ा हिस्सा दुनिया भर की लीग में खेलने से आता है.  उन्होंने आईपीएल से अब तक लगभग 58.56 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा बिजनेस और रियल स्टेट में निवेश भी उनकी आय बढ़ाता है. 

आईपीएल सैलरी 14 सीजन में करोड़ों कमाए

क्रिस गेल ने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 58 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए.  2008 में उन्होंने केकेआर के साथ 3.21 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, फिर धीरे-धीरे वे आय का पायदान चढ़े. उनकी सबसे बड़ी कमाई आरसीबी के साथ आई, जहां उनका सालाना वेतन 7.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा. गेल आईपीएल में कुल 3 टीमों का हिस्सा बने. क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेलते हुए अलग-अलग वेतन पाए. 2021 में अपने आखिरी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स से खेलते हुए उनका वेतन 2 करोड़ रुपये रहा.

Cricket 2025 08 17T123312.649
आईपीएल की सभी टीमों में क्रिस गेल.

वैश्विक टी20 लीग्स से आय

आईपीएल के अलावा गेल ने अन्य लीग्स से भी मोटी कमाई की है. उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) से 5 मिलियन डॉलर, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से 4 मिलियन डॉलर, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से लगभग 3 मिलियन डॉलर रुपये कमाए हैं. उनकी सालाना पीक सैलरी 3 मिलियन डॉलर तक रही. क्रिस गेल ने अब प्रतियोगी लीग्स में खेलना अब काफी कम कर दिया है. एसे में फिलहाल उनकी कमाई एंडोर्समेंट्स, बिजनेस वेंचर्स और खास टी20 अपीयरेंस से ही आती है.

क्रिस गेल के ब्रांड एंडोर्समेंट्स

गेल की मार्केटेबल पर्सनैलिटी और वैश्विक फैन बेस ने उन्हें कई बड़ी कंपनियों से जोड़ दिया. इनके जरिए उन्होंने लगभग 10 मिलियन डॉलर कमाए हैं. स्पार्टन स्पोर्ट्स, सैंडल्स रिसॉर्ट्स, जियो और रॉयल स्टैग जैसी कई कंपिनियों के लिए प्रचार किए हैं, जो स्पोर्ट्स इक्विपमें, हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम और अल्कोहलिक बेवरेज आदि से संबंधित हैं.

बिजनेस वेंचर्स और निवेश

क्रिस गेल ने क्रिकेट से इतर हॉस्पिटैलिटी, टेक, फैशन और एंटरटेनमेंट सेक्टर में कई बिजनेस वेंचर्स और निवेश कर बड़ी संपत्ति बनाई है. स्पोर्ट्समैन से उद्यमी बनने के लिए दूरदृष्टि की जरूरत होती है और क्रिस गेल के पास यह खूबी बखूबी नजर आती है. उन्होंने एंटरटेनमेंट सेक्टर में IONA Entertainment और FlippAR में निवेश करके यह दिखाया कि वे भविष्य को समझकर संपत्ति को अलग-अलग क्षेत्रों में बाँटने की रणनीति अपनाते हैं. वर्चुअल गेमिंग प्लेटफॉर्म IONA एंटरटेनमेंट में उनका निवेश कर उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते मनोरंजन बाजार में मजबूत जगह बनाई है.

उनका Triple Century Records संगीत से जुड़ा एक बड़ा वेंचर है, जिसमें उन्होंने बिजनेस को एंटरटेनमेंट के साथ जोड़ा है. उन्होंने “We Come Out To Party” और “Jamaica to India” जैसे गाने भी बनाए हैं. यूनिवर्स बॉस की उनकी ब्रांड छवि उन कंपनियों को आकर्षित करती है, जिन्हें मजेदार और असली अंदाज वाले ब्रांड एंबेसडर चाहिए.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बार और नाइटक्लब Triple Century 333 Bar है, जो किंग्सटन (जमैका) में स्थित है. गेल के पास लगभग 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) के स्पॉन्सरशिप डील्स हैं, जिनमें फैशन-टेक ब्रांड Attitude.com, Spartan Sports और Sandals Resorts जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू उनकी जबरदस्त पर्सनालिटी और क्रिकेट सफलता से जुड़ी है. क्रिस गेल की जमैका में कई रेस्तरां चेन में हिस्सेदारी और खेल शिक्षा व परोपकारी पहल के तहत अकादमी भी हैं. इन वेंचर्स से उन्हें सालाना लगभग 2.5 से 3 मिलियन डॉलर (21–25 करोड़ रुपये) की कमाई होती है. 

Chris Gayle
क्रिस गेल

क्रिस गेल का लग्जरी कार और बाइक कलेक्शन

क्रिस गेल का गैराज उनकी रंगीन मिजाज और आय के अनुसार ही है. उनके पास कई कार हैं, लेकिन सबसे खास कार है उनकी 24 कैरेट गोल्ड यूनिवर्स बॉस बेंटली, जिसकी कीमत लगभग 500,000 डॉलर (करीब 4.2 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज GL63 AMG (कीमत: 125,000 डॉलर) ऑडी R8 (कीमत: 60,000 डॉलर) एक फेरारी (कीमत: 580,000 डॉलर) भी है. उनके कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी और रेंज रोवर भी शामिल हैं. इसके अलावा गेल के पास हार्ले डेविडसन FXSTSB बैड बॉय बाइक (कीमत: 13,850 डॉलर) भी है. अगर उनके सभी मोटर कलेक्शन को देखें, तो यह करीब 2 मिलियन डॉलर यानी 16-17 करोड़ रुपये बैठता है, जो यूनिवर्स बॉस वाली छवि को और भी भव्य बनाता है. (Chris Gayle Car Collection)

Cricket 2025 08 17T121616.178
क्रिस गेल का लग्जरी कार कलेक्शन

क्रिस गेल की रियल एस्टेट होल्डिंग्स और प्रॉपर्टीज

क्रिस गेल की प्रॉपर्टी भी उनकी पॉपुलारिटी की तरह पूरी दुनिया में फैली है. 2016 में उन्होंने किंग्सटन (जमैका) में लगभग 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपये) की तीन मंजिला आलीशान हवेली खरीदी. यह हवेली कैरेबियन प्रीमियर लीग मैचों के बाद पार्टी का हॉटस्पॉट है. इसमें कई स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स सुविधाएं और एंटरटेनमेंट रूम हैं, जो इसे अल्टीमेट क्रिकेट पार्टी डेस्टिनेशन बना देते हैं. विदेशों में भी गेल की प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें कैरेबियन द्वीपों पर वैकशन रिट्रीट्स और इन्वेस्टमेंट पेंटहाउस शामिल हैं. इनकी कुल वैल्यू 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपये से अधिक है. स्ट्रैटेजिक लोकेशन की वजह से इनकी वैल्यू लगातार बढ़ती रहती है. (Chris Gayle Property)

Cricket 2025 08 17T122406.721
किंग्सटन मे क्रिस गेल की तीन मंजिला हवेली.

अंतरराष्ट्रीय सैलरी और क्रिकेट वेस्टइंडीज का कॉन्ट्रैक्ट

गेल की इंटरनेशनल क्रिकेट से कमाई वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस से हुई. उनकी सालाना पीक सैलरी लगभग 3 मिलियन डॉलर रही. रिटायरमेंट के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट पेंशन ज्यादा नहीं देता, इसलिए अब उनकी असली ताकत ऑफ-फील्ड वेंचर्स और कमर्शियल लेगेसी में है.

विस्फोटक बल्लेबाजी से लेकर बिजनेस में सफलता तक, क्रिस गेल ने अपनी पहचान को खेल से कहीं आगे तक स्थापित किया. क्रिस गेल का सफर एक हार्ड-हिटिंग ओपनर से लेकर ग्लोबल ब्रांड और सफल उद्यमी बनने तक यह दिखाता है कि आधुनिक क्रिकेटर कैसे अपनी लोकप्रियता को लंबे समय तक संपत्ति में बदल सकते हैं. 2025 में लगभग 375 करोड़ की नेटवर्थ के साथ उनका साम्राज्य क्रिकेट, नाइटलाइफ, टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट और फैशन तक फैला हुआ है. यूनिवर्स बॉस भले ही मैदान से हट चुके हों, लेकिन उनकी संपत्ति और कारोबार दोनों में आज भी उतना ही गूंज रहा है.

ये भी पढ़ें:

सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार

OMG! छक्कों की बरसात में बन गया The Hundred का सबसे बड़ा स्कोर, इस बल्लेबाज ने तो 29 गेंद में जड़ दिए 86 रन

डेवाल्ड ब्रेविस ने कोहली, तो मैक्सवेल ने तोड़ा सूर्यकुमार का रिकॉर्ड-वार्नर को किया टच, AUA vs SA मैच में हुआ ऐसा कमाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel