Arjun Tendulkar on lunch with Danielle Wyatt: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों चर्चा में हैं. क्रिकेट नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर. हाल ही में 14 अगस्त को उनकी सगाई मुंबई के बिजनेस परिवार की बेटी सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) से हुई. बताया जा रहा है कि सानिया से उनकी स्कूल के दिनों से दोस्ती रही है. हालांकि, सानिया से रिश्ता तय होने से पहले अर्जुन का नाम एक और महिला क्रिकेटर से जुड़ चुका है. यह इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल वायट हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रपोज करके चर्चा में आई थीं.
साल 2022 की बात है, जब अर्जुन मुंबई इंडियंस के साथ तो जुड़े थे, लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. रणजी टीम से भी बाहर होने के बाद वह इंग्लैंड छुट्टियां मनाने गए. इसी दौरान उनकी मुलाकात इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट से हुई. दोनों पहले से अच्छे दोस्त थे और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ भी किया करते थे. लंदन में छुट्टियों के दौरान वायट ने ट्विटर पर अर्जुन के साथ एक रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की. इसमें अर्जुन और वायट लंच करते नजर आ रहे थे.
यह फोटो ‘लंच डेट’ के नाम से खूब चली थी. फोटो खूब वायरल हुई और ट्रोल्स तक ने कहना शुरू कर दिया था कि सचिन के घर विदेशी बहू आने वाली है. डेनियल और अर्जुन काफी पुराने दोस्त हैं. दोनों ने साथ में क्रिकेट अभ्यास में साथ भाग लिया है. 2016 में भी डेनियल ने एक फोटो शेयर की थी, जब दोनों इंग्लैंड में साथ में थे.
लेकिन वायट साल 2014 से सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था. वायट ने कोहली को यह प्रस्ताव तब दिया जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. 4 अप्रैल 2014 को डेनियल वायट ने ट्वीट किया कोहली मैरी मी! हालांकि उनकी स्पेलिंग गलत थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह ट्वीट वायरल हो गया. उन्होंने ट्विटर पर कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया तो रिएक्शंस की बाढ़ सी आ गई थी. उसी साल बाद में कोहली ने डर्बीशायर में भारत और इंग्लैंड के बीच एक वार्म-अप मैच के दौरान वायट को अपना बैट गिफ्ट किया था.
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt-Hodge (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
विराट कोहली ने 2017 में शादी कर ली और अर्जुन अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए. वहीं इंग्लैंड की बल्लेबाज डेनियल वायट ने भी 2023 में अपना पार्टनर ढूंढ लिया. वायट ने अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जी हॉज से 2023 में सगाई की और 2024 में शादी का फैसला किया.
ये भी पढ़ें:-

