Asia Cup 2025 India vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 रन पर सिमट गई, जिसे भारत ने 4.3 ओवर (27 गेंद) में ही हासिल कर लिया. इस दौरान भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और साथ ही कुछ रोचक घटनाएं भी देखने को मिलीं.

चमकी किस्मत: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता, जो भारत का पिछले 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहला टॉस विजय था. जनवरी 2025 के बाद भारत ने पहली बार टॉस जीता. लगातार 15 मैचों में टॉस हारने का शर्मनाक सिलसिला टूटा, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी था.

ताश के पत्तों की तरह ढहा यूएई: यूएई का 57 रन का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सबसे कम स्कोर रहा. साथ ही यह किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ टी20आई में सबसे कम स्कोर भी है.

कुलदीप यादव की कातिलाना गेंदबाजी: गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए. यह एशिया कप टी20 इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इसके साथ ही अश्विन के टी20 विकेटों को पीछे छोड़ा. एशिया कप में सचिन के रिकॉर्ड को बराबर किया, जिन्होंने तीन बार इस टूर्नामेंट में तीन विकेट हॉल लिए थे.

दुबे ने भी ढाया कहर: शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3/4 का अपना करियर सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज किया. उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

अभिषेक शर्मा का तूफान: लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और 16 गेंदों पर 30 रनों की धुआंधार पारी खेली. वह टी20आई की पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन यह कारनामा कर चुके हैं.

भारत का फास्टेस्ट चेज: भारत ने टी20आई में गेंदों के लिहाज से अपना सबसे तेज रनचेज किया. टीम ने 93 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. भारत टी20आई इतिहास में दूसरी टेस्ट खेलने वाली टीम बना जिसने 5 ओवर से कम समय में लक्ष्य हासिल किया.
बोनस मोमेंट: सूर्यकुमार यादव की खेल भावना: 13वें ओवर में जुनैद सिद्दीकी को आउट करार दिया गया था, लेकिन गेंदबाज शिवम दुबे के रनअप के दौरान तौलिया गिरने से बल्लेबाज का ध्यान भंग हुआ. इसे देखते हुए कप्तान सूर्या ने अपील वापस ले ली और बड़ी खेल भावना का परिचय दिया.
कुल मिलाकर, भारत ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से पूरी तरह दबदबा बनाया और टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. भारत ने इस मैच से साबित कर दिया कि उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहतरीन लय में हैं. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
ये भी पढें:-
यूएई को हराने के बाद सूर्यकुमार ने खोला राज, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का क्यों लिया फैसला

