Kuldeep Yadav shines India vs UAE Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यूएई को नौ विकेट से रौंद दिया. 58 रनों के छोटे लक्ष्य को टीम ने महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की इस जीत को की नींव गेंदबाजों ने रखी थी, विशेषकर कुलदीप यादव ने. यह उनका पहला टी20 मैच था जो उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के बाद खेला. वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके और यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इंग्लैंड दौरे पर लगातार बेंच पर बैठे कुलदीप ने इस मैच में अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन किया और विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, साथ ही एशिया कप का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
कुलदीप ने यूएई की कमजोर बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह ध्वस्त कर 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने अक्षर पटेल और अश्विन के 72-72 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए 41 मैचों में 73 विकेट पूरे कर लिए. नौवें ओवर में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. इस ओवर में उन्होंने राहुल चोपड़ा (3) को उपकप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच कराया, कप्तान मोहम्मद वसीम (19 गेंद पर 22 रन) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर हर्षित कौशिक (2) को बोल्ड कर तीन विकेट झटके. इसके साथ ही यूएई की पारी 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई. इस शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एशिया कप का दूसरा टॉप परफॉर्मेंस
उनके 4/7 के आंकड़े एशिया कप टी20 इतिहास में दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं. इस रिकॉर्ड सूची में पहले स्थान पर भी भारत का ही नाम है, जब भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 5/4 के आंकड़े दर्ज किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान हैं, जिन्होंने हांगकांग के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
एशिया कप टी20 में शीर्ष पांच गेंदबाजी प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार: 5/4 (भारत बनाम अफगानिस्तान)
कुलदीप यादव: 4/7 (भारत बनाम यूएई)
शादाब खान: 4/8 (पाकिस्तान बनाम हांगकांग)
मोहम्मद नबी: 4/17 (अफगानिस्तान बनाम हांगकांग)
लसिथ मलिंगा: 4/26 (श्रीलंका बनाम यूएई)
सचिन के रिकॉर्ड को किया बराबर
इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने एशिया कप में एक खास उपलब्धि भी दर्ज कर ली. कुलदीप ने टूर्नामेंट में चौथी बार तीन या उससे ज्यादा विकेट झटके और इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी पर आ गए. सचिन ने भी एशिया कप में चार बार तीन विकेट हॉल अपने नाम किए थे. भारत के लिए यह रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के पास है, जिन्होंने एशिया कप में पांच बार तीन विकेट हॉल लेकर शीर्ष स्थान कायम रखा है.
अश्विन को छोड़ा पीछे
भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ शानदार चार विकेट झटककर, पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. अब कुलदीप यादव के नाम पर 41 मैचों में 73 विकेट हो चुके हैं. अश्विन ने 65 मैचो में 72 विकेट हासिल किए थे.
इस मुकाबले के अन्य रिकॉर्ड और मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो यूएई का यह एशिया कप इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. सबसे कम स्कोर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग का 38 रन रहा था. वहीं इस जीत के साथ भारत ने टी20 क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने 93 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जो उसके टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत साबित हुई. इसने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में दर्ज 81 गेंद शेष रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
मुकाबला दो घंटे से भी कम समय में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में समाप्त हो गया. यूएई के 57 रन के जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज अपनाते हुए शुरुआत की. उन्होंने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा और मात्र 15 गेंदों में 30 रन बना डाले. हालांकि वह जुनैद सिद्दीकी की गेंद पर हैदर अली को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी चौका लगाकर मैच को महज 4.3 ओवर में नौ विकेट से भारत के नाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
यूएई को हराने के बाद सूर्यकुमार ने खोला राज, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का क्यों लिया फैसला
‘अब यूएई के खिलाफ भी तुम्हें बुमराह चाहिए?, गंभीर के फैसले से अजय जडेजा हैरान

