19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: कितनी बार हुई भारत और पाकिस्तान की भिड़त, किसको कब-कब मिली जीत, जानिए

Asia cup 2025: एशिया कप में भारत-पाक की जब भी भिड़ंत होती है हमेशा रोमांच से भरपूर होती है. दोनों टीमों के बीच जानें हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड.

Asia cup 2025: एशिया कप का 17वां सीजन पूरी तरह से तैयार है 9 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब सिर्फ एक महा टक्कर पर टिकी हैं भारत बनाम पाकिस्तान. जब-जब यह दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने हुई हैं, तब-तब दर्शकों को रोमांच से भरपूर क्रिकेट का लुत्फ मिला है. इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि उन्हें बल्ले और गेंद की जोरदार जंग देखने को मिलेगी. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.

एशिया कप में भारत-पाक की भिड़ंत

एशिया कप के अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें वनडे और टी20 दोनों प्रारूप शामिल हैं. इस दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 19 बार एक-दूसरे के सामने उतरी हैं. यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 19 में से 10 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान को केवल 6 बार जीत मिली है. इसके अलावा तीन मुकाबले बिना नतीजे के खत्म हुए. यह आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि दबाव वाले मैचों में टीम इंडिया पाकिस्तान पर अक्सर हावी रही है.

Ind Vs Pak In Asia Cup 2025
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान, फोटो- एक्स

एशिया कप की सबसे सफल टीम

एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय टीम सबसे सफल रही है. अब तक भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब 8 बार अपने नाम किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को केवल 2 बार ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करती आई है और 6 बार खिताब जीतकर वह दूसरी सबसे सफल टीम बनी हुई है. इन रिकॉर्ड्स के चलते भारत का आत्मविश्वास पाकिस्तान के खिलाफ और भी ज्यादा बढ़ा हुआ माना जा रहा है.

इस बार भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. स्क्वॉड में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं. शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, फखर जमां और मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान की ताकत बढ़ाएंगे. दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप को देखते हुए यह मुकाबला किसी भी ओर झुक सकता है.

एशिया कप के टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.

एशिया कप के पाकिस्तान का स्क्वाड:

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफ‍ियान मुकीम.

ये भी पढ़ें-

कौन होगा रोहित के बाद वनडे टीम का कप्तान? गिल या सूर्यकुमार नहीं इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

Asia Cup 2025: … से वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल, भारतीय टीम के चयन पर भड़के श्रीकांत

रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे से रिटायरमेंट? मोहम्मद कैफ ने बताया पूरा प्लान, सामने आया नए कप्तान का नाम!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel