Mohammad Kaif Comment on Rohit Sharma: जैसे-जैसे 2027 का वनडे विश्व कप नजदीक आ रहा है, क्रिकेट जगत की निगाहें भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनके संभावित उत्तराधिकारी शुभमन गिल पर टिकी हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि यह विश्व कप रोहित शर्मा का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कमान गिल को सौंपी जा सकती है. गिल का अब तक का सफर किसी परीकथा से कम नहीं रहा है और वह धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय के रूप में उभरते जा रहे हैं.
रोहित शर्मा की विदाई की ओर बढ़ते कदम
रोहित शर्मा, जो अब 38 साल के करीब हैं, पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. वनडे विश्व कप 2027 के बाद उनके क्रिकेट करियर के अंत की अटकलें लगाई जा रही हैं. मोहम्मद कैफ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मानते हैं कि रोहित की जगह अब किसी युवा और स्थायी कप्तान की जरूरत होगी. ऐसे में शुभमन गिल स्वाभाविक विकल्प बनते हैं, जो अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता दोनों से प्रभावित कर रहे हैं.
शुभमन गिल में लीडरशिप क्वालिटी
गिल का नेतृत्व में उदय तेज और प्रभावशाली रहा है. जब उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की जगह टेस्ट कप्तान की भूमिका संभाली, तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक कठिन सीरीज में भारत को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाकर सभी को चौंका दिया. इस दौरान गिल ने 754 रनों की शानदार पारी खेली और खुद को एक जिम्मेदार खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया.
टी20 प्रारूप में भी गिल की वापसी हुई है. जुलाई 2024 के बाद वह पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलेंगे और उन्हें एशिया कप के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जो सुर्यकुमार यादव की जगह लेंगे. यह निर्णय न केवल गिल की नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि चयनकर्ता उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं.

गिल का टी20 में प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अब तक 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 578 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 139.27 और औसत 30.42 का रहा है. उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 126* रन का है, जो दर्शाता है कि वह टी20 प्रारूप में भी एक विस्फोटक बल्लेबाज बन सकते हैं.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की तारीफ करते हुए कहा, “हमें उनमें नेतृत्व के कुछ गुण नजर आते हैं. इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन ने हमारी उम्मीदों को पार कर दिया. दबाव में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं.”
IPL से नेतृत्व की ओर सफर
गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, जहां उन्होंने एक युवा टीम का नेतृत्व किया. इससे पहले वह आईपीएल में भी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर चुके हैं और व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले तीन सालों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन बनाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि वह निरंतरता और नेतृत्व की कसौटी पर खरे उतर सकते हैं.
मोहम्मद कैफ का मानना है कि गिल भविष्य में भारत के तीनों प्रारूपों के कप्तान बन सकते हैं. वर्तमान में वह टेस्ट कप्तान और टी20 उप-कप्तान हैं. जब रोहित शर्मा वनडे से संन्यास लेंगे, तो गिल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका ने जीता गोल्ड, मनु भाकर ने दिलाया कांस्य
गजब का कारनामा! 2 गेंद में ली हैट्रिक, ये खिलाड़ी फिर भी नहीं खेल सका इंटरनेशनल मैच
जगह पाने के हकदार… एशिया कप में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उथप्पा ने उठाए सवाल

