19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गजब का कारनामा! 2 गेंद में ली हैट्रिक, ये खिलाड़ी फिर भी नहीं खेल सका इंटरनेशनल मैच

Pravin Tambe Hattrick in 2 Balls: क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. यह रिकॉर्ड आईपीएल 2014 में बना और पिछले 11 साल से नहीं टूट पाया है. यह रिकॉर्ड एक ऐसे खिलाड़ी के नाम दर्ज है जिसने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

Pravin Tambe Hattrick in 2 Balls: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां रिकॉर्ड रोज बनते और टूटते है. लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते है जो आसानी से नहीं टूटते हैं. एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में हम आज बात करेंगे. जिसमें आईपीएल के अंदर एक अनोखा कारनामा हुआ है, जहां एक गेंदबाज ने 2 गेंद में हैट्रिक ली है. आईपीएल ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका है.

प्रवीण तंबे के नाम अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जो बड़े मंच पर कभी नहीं खेल सका. प्रवीण तांबे जिन्होंने 41 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया. साल 2013 में आईपीएल से अपने करियर की शुरूआत करने वाले इस खिलाड़ी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने छोटे से करियर में दर्ज किया है. साल 2014 में उन्होंने 2 गेंद में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. तांबे ने यह कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था. प्रवीण तांबे ने वाइड गेंद पर मनीष पांडे को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टम्प आउट करवाया था. क्योंकि वाइड बॉल वैध गेंद नहीं होती. ऐसे में प्रवीण तांबे के नाम दो गेंदों में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. तांबे ने KKR  के मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रियान टेन डोइशे को आउट कर अपनी हैट्रिक बनाई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक लेने और मैच जितवाने के लिए प्रवीण तांबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला था.

प्रवीण 41 साल के उम्र में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज आईपीएल खिलाड़ी बने थे. तांबे ने आईपीएल में अपना डेब्यू मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला था. प्रवीण तांबे को जब आईपीएल में खेलने के लिए चुना गया तो सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने इंटरनेशनल तो दूर कोई फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेला था. प्रवीण तांबे ने आईपीएल 2013 से 2016 के बीच कुल 33 मैच खेले और इनमें 7.75 की इकोनॉमी से 28 विकेट अपने नाम किए.

तांबे का घरेलू क्रिकेट में करियर

IPL में चुने जाने के बाद 2013 में ही उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. प्रवीण तांबे ने 14 दिसंबर 2013 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. उन्होने अपना पहला लिस्ट ए मैच 25 फरवरी 2017 में खेल पाए थे. तांबे इंटरनेशनल तो कभी नहीं खेल पाए, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वह सिर्फ 2 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट ए मैच खेल पाए. 

ये भी पढ़ें-

जगह पाने के हकदार… एशिया कप में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उथप्पा ने उठाए सवाल

ICC ODI Rankings: अरे ये क्या हुआ! वनडे रैंकिंग से कहा गया रोहित-कोहली का नाम, फैंस हैरान

ICC Rankings: एशिया कप में नहीं चुना गया यह खिलाड़ी, टी20 रैंकिंग में मचा रहा तबाही

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel