13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: एशिया कप में नहीं चुना गया यह खिलाड़ी, टी20 रैंकिंग में मचा रहा तबाही

ICC Rankings: एशिया कप 2025 टीम चयन पर उठे सवाल, स्टैंडबाय में रखे गए यशस्वी जायसवाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे, फैंस में बढ़ी बहस.

ICC Rankings: एशिया कप 2025 को लेकर इस समय क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है। टूर्नामेंट अगले महीने यानी सितंबर में खेला जाना है, लेकिन अभी से टीमों के ऐलान के बाद बहस का दौर तेज हो गया है। भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने मंगलवार को कर दिया था और इसके बाद सेलेक्शन पर कई सवाल उठे। इस बीच सबसे चौंकाने वाली खबर ये रही कि जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह तक नहीं मिली, उसने अगले ही दिन आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में धमाकेदार छलांग लगा दी। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्हें इस बार टीम में केवल स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है।

ICC Rankings: टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं

ICC ने नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टॉप 3 पोजिशन पर इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के युवा सनसनी अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं, उनके ठीक पीछे भारत के ही तिलक वर्मा 804 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट 791 प्वाइंट्स के साथ कायम हैं। हालांकि चौथे और पांचवें स्थान पर बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने एक पायदान की छलांग लगाकर अब चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उनकी रेटिंग 772 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एक स्थान का नुकसान हुआ और वे 771 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं।

टॉप-10 में पहुंचे जायसवाल

आईसीसी टी20 रैंकिंग की ताजा लिस्ट में यशस्वी जायसवाल सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गए। एशिया कप की भारतीय टीम से बाहर किए जाने के ठीक अगले दिन उन्होंने रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना ली। जायसवाल को इस बार एक स्थान का फायदा हुआ और वे दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 673 है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ समय से जायसवाल ने कोई टी20 मैच नहीं खेला, इसके बावजूद उन्हें फायदा हुआ। दरअसल इंग्लैंड के जोश इंग्लिस दो स्थान नीचे चले गए, जिसका सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और भारत के यशस्वी जायसवाल को मिला। टिम डेविड अब नौवें नंबर पर हैं, जबकि जायसवाल 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Jaiswal
मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल, फोटो- एक्स

जायसवाल का सेलेक्शन नहीं होने पर सवाल

अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जब यशस्वी जायसवाल टी20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हैं, तो उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया? बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें केवल स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना है। आमतौर पर रिजर्व खिलाड़ी टूर्नामेंट में तभी खेलते हैं, जब मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए। ऐसे में जायसवाल के खेलने की संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यशस्वी इस समय अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की टेस्ट और टी20 दोनों रैंकिंग में टॉप-10 में मौजूद हैं। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना क्रिकेट फैंस के बीच बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है।

ये भी पढ़ें-

Hockey Asia Cup: टीम इंडिया का एशिया कप के लिए ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर सवाल, उड़े आगरकर और सूर्या के होश! BCCI बचाव के लिए कूदा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel