16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

ICC Rankings: आईसीसी ने जारी की नई वनडे रैंकिंग, साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज बने नंबर वन गेंदबाज. कुलदीप यादव और तीक्ष्णा को नुकसान, जबकि शमी, बुमराह और सिराज को रैंकिंग में फायदा मिला.

ICC Rankings: आईसीसी ने एक बार फिर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इस बार टेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ क्योंकि पिछले सप्ताह कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया था. लेकिन वनडे और टी20 में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. सबसे बड़ा बदलाव वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में हुआ है, जहां साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने नया इतिहास रच दिया है. शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धि से भारतीय गेंदबाजों समेत कई दिग्गजों की रैंकिंग पर असर पड़ा है.

केशव महाराज बने वनडे के बादशाह

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का पहला मैच केशव महाराज के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. इस मुकाबले में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया. महाराज ने दो पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर एक स्थान हासिल किया. अब उनकी रेटिंग 687 अंक हो गई है, जो इस वक्त किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है.

कुलदीप और तीक्ष्णा को नुकसान

महाराज के नंबर वन बनने से सीधे तौर पर दो बड़े गेंदबाजों को नुकसान हुआ है. श्रीलंका के महीशा तीक्ष्णा, जो पहले नंबर पर थे, अब खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग इस समय 671 है. वहीं भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वे अब तीसरे पायदान पर हैं. उनकी मौजूदा रेटिंग 650 है. टॉप 10 में इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. हां, वेस्टइंडीज के गुणकेश मोती जरूर 12वें से 11वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक पायदान खिसककर 12वें नंबर पर पहुंच गए.

भारतीय पेसर्स को मिला फायदा

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है, लेकिन फिर भी उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है. मोहम्मद शमी 13वें और जसप्रीत बुमराह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज भी एक पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर आ गए हैं. इसका मुख्य कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का खराब प्रदर्शन है, जिसके चलते वे दो स्थान नीचे खिसक गए.

यह सुधार भारतीय पेस तिकड़ी के लिए अच्छे संकेत हैं, खासकर जब आने वाले महीनों में बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं. कुल मिलाकर, आईसीसी की नई रैंकिंग ने साबित कर दिया है कि लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही शीर्ष पर जगह मिलती है और एक खराब मैच रैंकिंग में बड़ा फर्क ला सकता है.

ये भी पढ़ें-

व्हाट्सऐप कर देता… , युजवेंद्र चहल के टी शर्ट विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा केविन पीटरसन, ब्रेट ली ने तारीफों के पुल बांधते हुए बताया नाम

इस सवाल को सुनते ही BCCI के कान खड़े, अगरकर और सूर्या को ही करा दिया चुप, नहीं देने दिया जवाब

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel