Brett Lee on 2nd Kevin Pietersen of world cricket: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपने घर में एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर समाप्त की. इस धमाकेदार सीरीज के बाद इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. एशेज वह सीरीज होगी, जिसके लिए इंग्लैंड अपना सबकुछ लगाएगा. इस दौरे की शुरुआत नवंबर में होगी, जिसमें 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज पेसर ब्रेट ली ने इस सीरीज पर अपनी राय दी है. साथ ही उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि वर्तमान क्रिकेट में कौन सा खिलाड़ी है, जो केविन पीटरसन की तरह है.
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, इंग्लैंड भारत के खिलाफ सीरीज जीतने का एक बड़ा मौका चूक गया. वे 3-1 से जीत सकते थे, लेकिन कुछ गलतियों, जैसे कैच छोड़ना और बल्लेबाजों का गलत समय पर आउट होना, की वजह से वे हार गए. ब्रेट ली ने आगे कहा कि जब आप ऑस्ट्रेलिया जाने की बात करते हैं, यह एक बेहतरीन सीरीज होगी. फिर भी मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर की पिचों पर हावी रहेगा क्योंकि वे हालात को सबसे अच्छा जानते हैं.
उन्होंने इंग्लिश टीम पर राय देते हुए कहा, “जॉफ्रा आर्चर को वापस देखकर अच्छा लगा, लगभग चार साल खेल से दूर रहने के बाद. अब वह फिर से तेज गेंदबाजी कर रहे हैं, आक्रामक गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट से गेंद को हरकत दिला रहे हैं. यह ऑस्ट्रेलियाई हालात में उनके लिए फायदेमंद होगा. लेकिन हर तेज गेंदबाज की तरह उन्हें भी एक पार्टनर चाहिए. अगर इंग्लैंड जीतना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाना चाहता है, तो सब कुछ तेजी पर निर्भर करता है इन उछालभरी पिचों पर और शायद दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड से बेहतर विकल्प क्या होगा? मैं उन्हें देखना चाहता हूँ.”
ब्रेट ली ने आगे कहा, “अब इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर की बात करें क्रॉली और डकेट और उनके सामने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाज. देखिए कोई भी बल्लेबाज इस ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने दबाव में रहेगा क्योंकि वे वर्ल्ड क्लास हैं. लेकिन मुझे क्रॉली खास तौर पर पसंद है. उसका अंदाज अच्छा है. वह लंबा है, स्टाइलिश है. वह मुझे थोड़ा केविन पीटरसन की याद दिलाता है. और अगर गेंदबाज अपनी लाइन पर सही नहीं हैं, तो वह अपने लंबे कदमों से आगे निकलकर बैक-ऑफ-लेंथ गेंद को भी लगभग फुल टॉस जैसा बना देता है. तो मेरे लिए यह शानदार चुनौती होगी.”

इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) क्रिकेट इतिहास के सबसे करिश्माई और आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अपनी शानदार तकनीक और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 104 मैचों की 181 पारियों में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए. वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पीटरसन ने 136 मैच खेले और 4440 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 9 शतक और 25 अर्धशतक जड़े. जबकि टी20I में पीटरसन ने 37 मैचों में 1176 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 37.93 और स्ट्राइक रेट 141.51 का रहा.
वहीं 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने टेस्ट क्रिकेट में 59 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 107 पारियों में 3313 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 267 रन रहा है, जबकि बल्लेबाजी औसत 31.55 का है. उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) में उन्होंने अब तक केवल 8 मैच ही खेले हैं, जिसमें 199 रन बनाए हैं. क्रॉली भारत के खिलाफ सीरीज में बहुत ज्याद सफल नहीं रहे. उन्होंने पांच मैचों में केवल 3 अर्धशतक के साथ 290 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:-
इस सवाल को सुनते ही BCCI के कान खड़े, अगरकर और सूर्या को ही करा दिया चुप, नहीं देने दिया जवाब
किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, शतक लगाने के बाद तेवर में पृथ्वी शॉ, एक-एक बदलाव पर खुल कर बोले
अजीत अगरकर पर भड़के हरभजन सिंह, एशिया कप स्क्वॉड में इन दो खिलाड़ियों को न चुनने पर जताई हैरान

