21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजीत अगरकर पर भड़के हरभजन सिंह, एशिया कप स्क्वॉड में इन दो खिलाड़ियों को न चुनने पर जताई हैरान

Harbhajan Singh on Asia Cup 2025 Squad: हरभजन सिंह ने एशिया कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम से दो एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों को बाहर करने पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की कड़ी आलोचना की. 

Harbhajan Singh on Asia Cup 2025 Squad: भारतीय एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान जैसे ही हुआ, इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली, शुभमन गिल को अक्षर पटेल की जगह वाइस कैप्टन बनाया गया, जसप्रीत बुमराह की वर्कलोड के बावजूद टीम में जगह मिली. पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर कई तरह के सवाल उठाए. लेकिन हरभजन सिंह ने अलग मुद्दा उठाया. पूर्व भारतीय ने एशिया कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम से दो एक्स-फैक्टर खिलाड़ियों को बाहर करने पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की कड़ी आलोचना की. 

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा, “मुझे लगता है सिराज को इस टीम में होना चाहिए था. हां, उन्होंने इंग्लैंड में काफी गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें पर्याप्त आराम भी मिला. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था. अगर वह चुने जाते, तो गेंदबाजी इकाई और मजबूत नजर आती. मुझे लगता है कि सिराज का जो ‘एक्स-फैक्टर’ है, उसकी कमी टीम को खलेगी.” भारतीय सेलेक्टर्स ने जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में जगह दी है.

मोहम्मद सिराज भारत के लिए टी20 की नीली जर्सी में आखिरी बार विश्व कप 2024 में उतरे थे. इसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. जबकि इससे कहीं अत्यधिक मेहनत वाली सीरीज में उन्होंने खुद को साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की. वहीं इंग्लैंड में 183.5 ओवर गेंदबाजी करके उन्होंने सबको हैरान कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सिराज को एशिया कप की टीम में भी मौका नहीं मिला है, ऐसे में यह जरूर थोड़ा चौंकाने वाला कदम रहा. 

हरभजन को जिस दूसरी कमी ने चौंकाया, वह श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर होना था. उन्होंने कहा, “मैंने उम्मीद की थी कि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिलेगी. उन्होंने बहुत रन बनाए, आईपीएल फाइनल खेला और शानदार फॉर्म में थे. मुझे लगा था उनका नाम टीम में जरूर होगा. अब किसकी जगह उन्हें शामिल किया जाता, यह चयनकर्ताओं का फैसला होता. लेकिन जब उनका नाम नहीं दिखा तो मुझे थोड़ी हैरानी हुई.”

श्रेयस अय्यर को नहीं चुनना हरभजन के साथ कई दिग्गजों को पसंद नहीं आया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की, आईपीएल में 604 रन बनाते हुए अपनी टीम को फाइनल तक ले गए, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद एशिया कप में भी उन्हें जगह नहीं दी गई. 

एशिया कप शेड्यूल

टी20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टी20 टीम में लौट आए हैं. पिछली बार का चैंपियन भारत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को अपना पहला मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है और ये दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. 

ये भी पढ़ें:-

उसने गलत नहीं किया, इसलिए जवाब दो…, गिल बने उपकप्तान तो मोहम्मद कैफ ने इसके लिए मांगा स्पष्टीकरण

एशिया कप के लिए नजरअंदाज श्रेयस अय्यर के लिए बना मौका, भारतीय टीम में वापसी के लिए बस करना होगा ये काम

पहली पसंद नहीं थे शुभमन गिल, फिर उपकप्तान क्यों बनाया? कहीं गंभीर और BCCI का प्लान ये तो नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel