22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली पसंद नहीं थे शुभमन गिल, फिर उपकप्तान क्यों बनाया? कहीं गंभीर और BCCI का प्लान ये तो नहीं

Asia Cup 2025- Why Shubman Gill named Vice Captain: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित हो गई है. इस 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, लेकिन उपकप्तान अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल बने हैं. गिल एक साल बाद टी20I में वापसी कर रहे हैं. टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड सीरीज में उनकी सफल शुरुआत के बाद उन्हें प्रमोशन मिला, लेकिन अक्षर का प्रदर्शन भी ठीक रहा था, तो आखिर क्यों शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया.

Asia Cup 2025- Why Shubman Gill named Vice Captain: एशिया कप 2025 टी20I टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. इस टीम की कमान तो अब भी सूर्यकुमार यादव के पास है, लेकिन डेप्युटी यानी उपकप्तान के पद को अक्षर पटेल से छीनकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है. 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अब 15 सदस्यीय टीम के उपकप्तान हैं. गिल की यह नियुक्ति उनके आखिरी टी20I मैच (जुलाई 2024) के एक साल बाद हुई है, जब उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उपकप्तान की भूमिका निभाई थी. गिल की पदोन्नति हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी शानदार शुरुआत के बाद हुई है. लेकिन अक्षर पटेल को दरकिनार करते हुए शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान क्यों बनाया गया? जबकि अक्षर का प्रदर्शन अब तक ठीक ही रहा था. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी ठीक ढंग से निभाई थी. 

टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि अक्षर पटेल की जगह गिल को क्यों चुना गया. सूर्या ने कहा, “भारत के लिए उनका आखिरी टी20I तब था जब हम टी20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका गए थे, जिम्बाब्वे नहीं. मैं कप्तान था, वह उपकप्तान थे और वहीं से हमने टी20 वर्ल्ड कप के नए चक्र की शुरुआत की थी. उसके बाद वह लगातार टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहे. इसलिए उन्हें टी20I में खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे. अब वह टीम में हैं और सब उनके होने से खुश हैं.” सूर्या और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ शब्दों में संकेत दिए कि गिल हमेशा से भारत की पहली पसंद टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं.

मिस किए कुछ सीरीज, लेकिन इंग्लैंड दौरे ने दिखाई उम्मीद

शुभमन गिल ने पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में हुई टी20 सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के कारण मिस किया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वे पीठ में ऐंठन की वजह से नहीं खेल पाए. समिति का मानना था कि गिल को समझदारी से अपने मैच चुनने के लिए कहा गया था और अगर वे दक्षिण अफ्रीका जाते और घरेलू सीरीज खेलते तो उपकप्तान का पद उनके पास ही रहता.

इंग्लैंड में बनाए ढेरों रन और वहां दिखाई कप्तानी क्षमता ने उन्हें अपराजेय विकल्प बना दिया है. अब उन्हें विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद भारतीय बल्लेबाजी का ध्वजवाहक माना जा रहा है. अगरकर ने गिल के सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमें उनमें निश्चित रूप से नेतृत्व की क्षमता दिखती है और इंग्लैंड में उनका फॉर्म वैसा ही था जैसा हम चाहते थे. उन्होंने हमारी उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया, जो दबाव में कप्तान होने के बावजूद शानदार संकेत है.”

पहली पसंद नहीं थे गिल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गिल शुरू में उपकप्तान की पहली पसंद नहीं थे. कुछ लोगों का मानना था कि अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी जारी रखनी चाहिए. लेकिन चयन बैठक का समग्र माहौल इस बात पर सहमत हुआ कि बेहतर यही होगा कि ऐसे खिलाड़ी में निवेश किया जाए जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके. 

चयन समिति को कोई और ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला, जिसे अगले पांच सालों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सके. चूंकि गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने इसे सही समय माना कि उन्हें भविष्य में सूर्यकुमार की जगह लेने के लिए तैयार किया जाए. नतीजतन, इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले और अंतरराष्ट्रीय करियर की बेहतरीन शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिल सकी.

सूर्यकुमार की उम्र भी एक बड़ा कारण

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 35 साल के होने से महज एक महीने दूर हैं और भारत के अगले लंबे समय के टी20 कप्तान की तलाश ने निर्णायक मंडल को आगामी एशिया कप के लिए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उनका उपकप्तान नियुक्त करने के लिए प्रेरित किया. यह मुद्दा मंगलवार की चयन बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा और ऑनलाइन शामिल हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इस राय से सहमत थे कि भारत को भविष्य के लिए किसी को तैयार करना होगा और अगले महीने 26 साल के होने वाले गिल सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं.

गिल को टीम इंडिया के टी20 सेटअप में उपकप्तान बनाने के पीछे बड़ा कारण वर्ल्ड कप भी हो सकता है. एशिया कप के बाद भारत फरवरी 2026 में इंडिया और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजितटी20 वर्ल्ड कप से पहले 15 और टी20I खेलेगा. ऐसे में गिल इस टीम के साथ अच्छे से मिल सकें, यह बात भी चयनकर्ताओं के दिमाग में रही होगी. 

अभिषेक नायर ने भी गिल पर जताया भरोसा

गिल के सेलेक्शन पर भारत के पूर्व असिस्टेंच कोच अभिषेक नायर भी सहमत दिखे. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त करना भविष्य की नेतृत्व योजनाओं को दर्शाता है. “इस टीम के ऐलान से चयनकर्ताओं के मानसिकता का पता चलता है. शुभमन के चयन से यह संकेत मिलता है कि समय आने पर वह सभी फॉर्मेट का कप्तान बनेंगे. यह एक बेहतरीन चयन है, शानदार खिलाड़ी है. मुझे यकीन है कि वह आक्रामक खेल के दृष्टिकोण को अपनाएंगे. मुझे लगता है कि आने वाले 12 महीनों में शुभमन गिल के लिए यह बहुत, बहुत रोमांचक समय होगा.”

गिल के आने से ओपनर जोड़ी पर बढ़ेगी टेंशन

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने इस साल पहली बार गिल को टी20 टीम में चुना है. इससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले टेस्ट कप्तान गिल यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत की अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे. लेकिन गिल के शामिल होने से अब चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को टॉप ऑर्डर की रणनीति बनानी होगी क्योंकि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी बना चुके हैं.

आठ टीमों का यह एशिया कप अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप ‘ए’ में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है. भारत अपना अभियान 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मुकाबला खेलेगा. भारत का तीसरा लीग मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा. 

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:-

जुआ और सट्टेबाजी! पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, कठोर कार्रवाई की उठी मांग

मैं जानता हूं जसप्रीत के लिए…, एशिया कप में बुमराह के चुने जाने पर पूर्व कोच ने कही दिल छूने वाली बात

Asia Cup 2025: अय्यर और जायसवाल को नजरअंदाज करने पर भड़के अश्विन, BCCI पर जमकर निकाली भड़ास

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel