13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्हाट्सऐप कर देता… , युजवेंद्र चहल के टी शर्ट विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

Dhanashree Verma Breaks silence on T Shirt Controversy: युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है. दोनों के तलाक के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसने खुब सुर्खियों बटोरी. उसी टी-शर्ट विवाद पर धनश्री ने ऐसा जवाब दिया जो हर कोई पढ़ना चाहता है.

Dhanashree Verma Breaks silence on T Shirt Controversy: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता आखिरकार टूट चुका है. 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने 20 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड के इस चर्चित कपल का अलग होना वैसे ही बड़ी खबर थी, लेकिन इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा चहल की उस टी-शर्ट को लेकर हुई, जो उन्होंने कोर्ट में तलाक के दिन पहनी थी. उस पर लिखा था “Be Your Own Sugar Daddy”. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही फैन्स और मीडिया में बहस छिड़ गई. अब इस पर धनश्री वर्मा का भी रिएक्शन सामने आ गया है.

धनश्री वर्मा ने कही दिल की बात

कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा ने Humans of Bombay से बातचीत में तलाक के दौरान अपनी मानसिक स्थिति और चहल की टी-शर्ट पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि डाइवोर्स कभी आसान नहीं होता, यह किसी के लिए सेलिब्रेट करने वाली चीज नहीं होती. उस दिन कोर्ट में उनकी हालत बेहद खराब थी और वे बैक गेट से बाहर निकलीं क्योंकि मीडिया की भीड़ और कैमरे उनका पीछा कर रहे थे. धनश्री ने यह भी माना कि वह तलाक वाले दिन ब्रेकडाउन हो गईं और बहुत रोईं. बाद में जब उन्होंने सोशल मीडिया पर चहल की टी-शर्ट की तस्वीरें देखीं, तो उनका रिएक्शन बेहद सटल था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा “अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता… टी-शर्ट क्यों पहना है.”

Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal Divorce
मुंबई में बांद्रा कोर्ट के बाहर धनश्री और युजवेंद्र चहल, फोटो- ani

धनश्री ने आगे कहा कि वह कभी भी ऐसे किसी बयान या हरकत से अपनी और चहल की फैमिली वैल्यू को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. उन्होंने पूरे मामले को मैच्योरिटी से संभालने पर जोर दिया.

टीम से बाहर रहने की कहानी

क्रिकेट के लिहाज से देखें तो पिछले कुछ साल चहल के लिए अच्छे नहीं रहे. 35 वर्षीय लेग स्पिनर ने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था. इसके बाद से लगातार सिलेक्शन से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में भी जगह नहीं मिली. चहल का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक समय वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में मुख्य स्पिनर थे, लेकिन 2022 एशिया कप और फिर 2023 वर्ल्ड कप में मौके न मिलने के बाद उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो गया.

टी-शर्ट विवाद ने बढ़ाया ड्रामा

चहल और धनश्री के तलाक पर वैसे ही खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन टी-शर्ट वाला विवाद इस खबर को और मसालेदार बना गया. चहल के इस कदम को फैन्स ने धनश्री पर अप्रत्यक्ष ताना समझा. वहीं, धनश्री का रिएक्शन यह दिखाता है कि उन्होंने मामले को नाराजगी या गुस्से की बजाय ह्यूमर और डिग्निटी से संभाला. स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट जगत में यह तलाक अब लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहेगा. एक तरफ जहां चहल अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे, वहीं धनश्री अपने डांस और सोशल मीडिया प्रोजेक्ट्स में बिजी रहेंगी.

ये भी पढ़ें-

अजीत अगरकर पर भड़के हरभजन सिंह, एशिया कप स्क्वॉड में इन दो खिलाड़ियों को न चुनने पर जताई हैरान

इस सवाल को सुनते ही BCCI के कान खड़े, अगरकर और सूर्या को ही करा दिया चुप, नहीं देने दिया जवाब

किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, शतक लगाने के बाद तेवर में पृथ्वी शॉ, एक-एक बदलाव पर खुल कर बोले

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel