Asia Cup 2025, Robin Uthappa Support Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप 2025 के लिए ऐलान होते ही सबसे बड़ी चर्चा जिस नाम पर रही, वह है श्रेयस अय्यर का बाहर होना. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. इस फैसले ने न केवल फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरान किया है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अय्यर की अनदेखी पर चिंता जताई है और सवाल खड़ा किया है कि इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना आखिर किस हद तक सही है.
अय्यर के समर्थन में आए उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल न करना अजीब फैसला लगता है. उन्होंने कहा कि अय्यर भारत की 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में एक अहम खिलाड़ी थे और उन्हें नजरअंदाज करना चौंकाने वाला है. उथप्पा ने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने अय्यर को उनकी अनदेखी के बारे में साफ-साफ बताया होगा.
उथप्पा ने लिखा, “भारत अगले टी20 विश्व कप से पहले लगभग 18 टी20 मुकाबले खेलेगा. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर का टीम में न होना समझ से परे है. वह इस टीम में जगह पाने के हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके साथ संवाद जरूर किया गया होगा.”
There are around 18 T20I’s to go before India play the next #T20WC; not having #ShreyasIyer who was integral in helping you win the CT seems strange. But one can only hope that he gets into this side soon coz he deserves it! I hope they have communicated to him about his… https://t.co/lsa6MpvhLz
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) August 20, 2025
आंकड़ों में अय्यर का जलवा
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए थे और वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट में उनका औसत 48.60 रहा और उन्होंने दो अर्धशतक जड़े. उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन था.
इसके अलावा, अय्यर का आईपीएल 2025 सीजन भी बेहद यादगार रहा. पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए. उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे. उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 97 रन की रही. यह उनके आईपीएल करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन रहा.
अगर पिछले टी20 विश्व कप के बाद का रिकॉर्ड देखें, तो अय्यर ने भारत के लिए 26 टी20 मुकाबलों में 949 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49.94 और स्ट्राइक रेट 179.73 रहा. उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक भी जड़े, जिसमें 130* रन की धुआंधार पारी भी शामिल है. ऐसे आंकड़े बताते हैं कि उन्हें टीम से बाहर करना क्रिकेटिंग लॉजिक के हिसाब से कठिन फैसला है.
भारत का एशिया कप शेड्यूल
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना अभियान 10 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगा.
इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में जाएगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्रवेश करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहता है तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने पर एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में होंगे. सुपर-4 मुकाबले 20 से 26 सितंबर के बीच खेले जाएंगे और 28 सितंबर को दुबई में फाइनल होगा.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें-
ICC ODI Rankings: अरे ये क्या हुआ! वनडे रैंकिंग से कहा गया रोहित-कोहली का नाम, फैंस हैरान
ICC Rankings: एशिया कप में नहीं चुना गया यह खिलाड़ी, टी20 रैंकिंग में मचा रहा तबाही
ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

