10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगह पाने के हकदार… एशिया कप में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उथप्पा ने उठाए सवाल

Asia Cup 2025, Robin Uthappa Support Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 टीम इंडिया स्क्वाड में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठाए. आईपीएल 2025 में 604 रन और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 243 रन बनाने के बावजूद अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया.

Asia Cup 2025, Robin Uthappa Support Shreyas Iyer:  भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप 2025 के लिए ऐलान होते ही सबसे बड़ी चर्चा जिस नाम पर रही, वह है श्रेयस अय्यर का बाहर होना. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अय्यर को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. इस फैसले ने न केवल फैंस बल्कि पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरान किया है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अय्यर की अनदेखी पर चिंता जताई है और सवाल खड़ा किया है कि इतने महत्वपूर्ण खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना आखिर किस हद तक सही है.

अय्यर के समर्थन में आए उथप्पा 

रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल न करना अजीब फैसला लगता है. उन्होंने कहा कि अय्यर भारत की 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत में एक अहम खिलाड़ी थे और उन्हें नजरअंदाज करना चौंकाने वाला है. उथप्पा ने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने अय्यर को उनकी अनदेखी के बारे में साफ-साफ बताया होगा.

उथप्पा ने लिखा, “भारत अगले टी20 विश्व कप से पहले लगभग 18 टी20 मुकाबले खेलेगा. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में योगदान देने वाले श्रेयस अय्यर का टीम में न होना समझ से परे है. वह इस टीम में जगह पाने के हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके साथ संवाद जरूर किया गया होगा.”

आंकड़ों में अय्यर का जलवा

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए थे और वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट में उनका औसत 48.60 रहा और उन्होंने दो अर्धशतक जड़े. उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन था.

इसके अलावा, अय्यर का आईपीएल 2025 सीजन भी बेहद यादगार रहा. पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए. उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे. उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 97 रन की रही. यह उनके आईपीएल करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन रहा.

अगर पिछले टी20 विश्व कप के बाद का रिकॉर्ड देखें, तो अय्यर ने भारत के लिए 26 टी20 मुकाबलों में 949 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 49.94 और स्ट्राइक रेट 179.73 रहा. उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक भी जड़े, जिसमें 130* रन की धुआंधार पारी भी शामिल है. ऐसे आंकड़े बताते हैं कि उन्हें टीम से बाहर करना क्रिकेटिंग लॉजिक के हिसाब से कठिन फैसला है.

भारत का एशिया कप शेड्यूल 

भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना अभियान 10 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शुरू करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेलेगा.

इसके बाद टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में जाएगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्रवेश करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहता है तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे. वहीं, दूसरे स्थान पर रहने पर एक मैच अबू धाबी और बाकी दो दुबई में होंगे. सुपर-4 मुकाबले 20 से 26 सितंबर के बीच खेले जाएंगे और 28 सितंबर को दुबई में फाइनल होगा.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें-

ICC ODI Rankings: अरे ये क्या हुआ! वनडे रैंकिंग से कहा गया रोहित-कोहली का नाम, फैंस हैरान

ICC Rankings: एशिया कप में नहीं चुना गया यह खिलाड़ी, टी20 रैंकिंग में मचा रहा तबाही

ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel