ICC ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग हर बुधवार को अपडेट होती है और क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह रैंकिंग न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पैमाना होती है बल्कि फैंस के लिए गर्व और बहस का विषय भी बनती है. लेकिन इस बार जब ICC ने अपनी नई वनडे रैंकिंग जारी की, तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी और वनडे के सुपरस्टार माने जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अचानक इस लिस्ट से गायब हो गया. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि ICC ने इसके पीछे कोई आधिकारिक वजह भी नहीं बताई.
रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और कोहली
बुधवार को जब नई वनडे रैंकिंग जारी की गई तो फैंस को बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल को पहले स्थान पर बनाए रखा गया, जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम आ गए. यह जगह पिछले सप्ताह तक रोहित शर्मा के पास थी, जो 756 की रेटिंग के साथ नंबर 2 पर काबिज थे. वहीं, विराट कोहली 736 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बने हुए थे. लेकिन इस हफ्ते की लिस्ट में न केवल ये दोनों टॉप-10 से बाहर हो गए, बल्कि टॉप-100 में भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. फैंस ने जब इसे देखा तो सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल दोनों ही तेजी से वायरल होने लगे.
🚨 Rohit Sharma and Virat Kohli have been removed from ICC ODI rankings. pic.twitter.com/wQCI283kY6
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) August 20, 2025
क्या है रैंकिंग से हटाने का नियम?
आईसीसी खिलाड़ियों को रैंकिंग से तभी बाहर करता है जब वह लंबे समय तक किसी खास फॉर्मेट से दूर रहें या फिर उस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दें. उदाहरण के तौर पर, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, इसलिए उनका नाम वहां से हटा दिया गया। लेकिन वनडे में ऐसा करना चौंकाने वाला है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी अभी भी सक्रिय हैं और टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. रैंकिंग सिस्टम के मुताबिक, किसी खिलाड़ी को तभी बाहर किया जा सकता है जब उसने लगातार 9 से 12 महीने तक कोई वनडे या टी20 इंटरनेशनल मैच न खेला हो.
आखिरी बार कब खेले वनडे मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी साल मार्च में खेला था. यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। यानी उन्हें वनडे मैच खेले हुए केवल करीब पांच महीने हुए हैं. नियम के हिसाब से अभी इतना वक्त भी नहीं गुजरा है कि आईसीसी उनका नाम रैंकिंग से बाहर कर दे. यही वजह है कि क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है. पहले भी रैंकिंग अपडेट के दौरान कुछ खिलाड़ियों के नाम अचानक गायब हुए हैं और बाद में उन्हें वापस जोड़ा गया है.
ICC की चुप्पी और फैंस की नाराजगी
इस पूरे मामले पर आईसीसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट प्रेमियों में गुस्सा और हैरानी दोनों है. सोशल मीडिया पर लोग ICC से पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब पूरी दुनिया इस रैंकिंग पर नजर रखती है तो इसमें इतनी बड़ी गलती नहीं होनी चाहिए. फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अचानक गायब करना न केवल आईसीसी की गंभीरता पर सवाल उठाता है, बल्कि क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट में विश्वसनीयता पर भी असर डालता है.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: एशिया कप में नहीं चुना गया यह खिलाड़ी, टी20 रैंकिंग में मचा रहा तबाही
ICC Rankings: गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, महेश के पीछे कर महाराज बने बादशाह
व्हाट्सऐप कर देता… , युजवेंद्र चहल के टी शर्ट विवाद पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

