19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन होगा रोहित के बाद वनडे टीम का कप्तान? गिल या सूर्यकुमार नहीं इस खिलाड़ी का नाम आया सामने

Who Will be Captain Of India in ODIs after Rohit Sharma: BCCI ने रोहित-विराट के बाद भारत के अगले ODI कप्तान के लिए शुभमन गिल नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को चुना है.

Who Will be Captain Of India in ODIs after Rohit Sharma: भारत की क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर नई बहस छिड़ गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर के अंतिम पड़ाव पर होने के चलते अब चर्चा इस बात पर है कि आखिर उनका उत्तराधिकारी कौन होगा. एशिया कप 2025 की टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि गिल ही भविष्य में भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं. लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट ने इस चर्चा का रुख बदल दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, BCCI गिल को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को भारत का अगला वनडे कप्तान मानकर चल रही है. इस खबर के सामने आने के बाद से क्रिकेट फैंस के बीच श्रेयस अय्यर vs शुभमन गिल की बहस तेज हो गई है.

तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

BCCI सूत्रों के मुताबिक, पहले विचार किया गया था कि शुभमन गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाया जाए. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल ने कप्तानी कर सीरीज को ड्रॉ कराया था, जिससे उनकी लीडरशिप स्किल्स की झलक भी देखने को मिली. लेकिन लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण इस रणनीति को बदलना पड़ा. कहा गया है कि कप्तान बनने का मतलब सिर्फ हर मैच में खेलना नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी निभाना है. अगर किसी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी दे दी जाती है तो उससे थकान और परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. यही कारण है कि गिल को फिलहाल टेस्ट कप्तानी तक सीमित रखने का फैसला लिया गया है, जबकि वनडे में नए विकल्प पर जोर दिया जा रहा है.

श्रेयस अय्यर बने बड़े दावेदार

वनडे कप्तानी के लिए अब सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट का शेड्यूल बेहद व्यस्त है और किसी एक खिलाड़ी के लिए सभी फॉर्मेट में कप्तान रहना लगभग नामुमकिन है. श्रेयस अय्यर ने वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 15, 56, 79, 45 और 48 रनों की अहम पारियां खेलीं और टीम को मजबूती दी. उनके नाम अब तक 70 वनडे मैचों में 2845 रन दर्ज हैं और उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं. वहीं, उम्रदराज हो चुके सूर्यकुमार यादव को वनडे कप्तानी देना BCCI के मुताबिक तर्कसंगत कदम नहीं होगा. ऐसे में गिल के कप्तान न बनने पर अय्यर सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं.

Shreyas Iyer With Trophy After Winning Champions Trophy
श्रेयस अय्यर टॉफी के साथ, फोटो- ani

रोहित और कोहली की विदाई के बाद नई शुरुआत

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज मानी जा रही है. ऐसे में भारतीय टीम के सामने अगला बड़ा सवाल यही है कि वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए. गिल भले ही भविष्य में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार बनें, लेकिन वनडे कप्तानी की रेस में श्रेयस अय्यर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान देखने को मिल सकते हैं. टेस्ट में गिल की राह पक्की मानी जा रही है, टी-20 में सूर्यकुमार यादव पहले से कप्तान हैं, और अब वनडे में अय्यर की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: … से वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल, भारतीय टीम के चयन पर भड़के श्रीकांत

रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे से रिटायरमेंट? मोहम्मद कैफ ने बताया पूरा प्लान, सामने आया नए कप्तान का नाम!

Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका ने जीता गोल्ड, मनु भाकर ने दिलाया कांस्य

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel