Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं. जहां कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं के फैसले की सराहना की है, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत भी उन्हीं नामों में शामिल हैं, जिन्होंने चुनी गई टीम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनका मानना है कि यह टीम एशिया कप के लिए तो ठीक है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप खिताब बचाने में सक्षम नहीं दिखती.
श्रीकांत ने की टीम सेलेकशन की आलोचना
65 वर्षीय श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए साफ कहा कि इस टीम के साथ भारत एशिया कप तो जीत सकता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना काफी कम है. उन्होंने सवाल किया, “क्या आप इस चुनी गई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में ले जाना चाहते हैं? क्या यह टीम वास्तव में छह महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी है?” श्रीकांत का मानना है कि चयनकर्ताओं ने कई अहम फैसलों में जल्दबाजी दिखाई है और टीम की मजबूती पर सही ध्यान नहीं दिया गया है.
अक्षर पटेल की उपकप्तानी छीनी
श्रीकांत ने खास तौर पर अक्षर पटेल की उपकप्तानी छीनने के फैसले को गलत बताया. उनका कहना था कि इस खिलाड़ी को लगातार जिम्मेदारी दी जा रही थी, लेकिन अचानक बदलाव समझ से बाहर है. इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा की टीम में एंट्री पर भी सवाल खड़े किए. उनका आरोप है कि चयन का मुख्य आधार आईपीएल प्रदर्शन को बना दिया गया है, जबकि इंटरनेशनल स्तर पर निरंतरता दिखाने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया है.
बल्लेबाजी क्रम पर जताई नाराजगी
पूर्व दिग्गज ने चयनित बल्लेबाजी क्रम पर भी असहमति जताई. उन्होंने कहा कि पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने कौन आएगा, यह साफ नहीं है. इस पोजिशन के लिए संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह में से किसी एक को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. श्रीकांत ने याद दिलाया कि आमतौर पर इस स्थान पर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करते हैं, जबकि अक्षर पटेल को छठे नंबर पर शायद मौका ही न मिले. उन्होंने सवाल किया कि आखिर दुबे का चयन क्यों किया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल और इंटरनेशनल दोनों स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
श्रीकांत का मानना है कि चयनकर्ताओं को सिर्फ एशिया कप नहीं, बल्कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए था. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टीम में संतुलन नहीं बनाया गया, तो खिताब बचाना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका ने जीता गोल्ड, मनु भाकर ने दिलाया कांस्य

