Asia Cup 2025 India vs Pakistan Ads rate: किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में पैसा पानी की तरह बहता हुआ दिखता है. लेकिन क्रिकेट बोर्ड्स की कमाई भी उसी अनुपात में होती है और अगर इसमें भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. अब एशिया कप को ही लीजिए. तमाम विवाद और तकरार के बाद इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय हो गया. एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ेगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब मुकाबला दुबई में होगा तो मैच टीवी, मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर भी चलेगा, तो भारत में इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, जिसकी विज्ञापन स्लॉट की कीमत 14-16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड रखी गई है.
एशिया कप 2025 में विज्ञापन दरें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं. इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान टीवी पर 10 सेकंड का विज्ञापन दिखाने की कीमत 16 लाख रुपये तय की गई है. इसके अलावा को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप 18 करोड़ रुपये और एसोसिएट स्पॉन्सरशिप 13 करोड़ रुपये में उपलब्ध है. वहीं, भारत और गैर-भारत मैचों के लिए स्पॉट-बाय पैकेज 16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड या लगभग 4.48 करोड़ रुपये का रखा गया है.
Sony LIV के पास डिजिटल अधिकार
डिजिटल प्लेटफॉर्म Sony LIV पर भी विज्ञापन दरें बेहद ऊंची हैं. यहां को-प्रेजेंटिंग और हाइलाइट्स पार्टनर के लिए 30-30 करोड़ रुपये का शुल्क तय किया गया है, जबकि को-पावर्ड-बाय पैकेज की कीमत 18 करोड़ रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि सभी डिजिटल विज्ञापनों का 30 प्रतिशत हिस्सा केवल भारत के मैचों के लिए आरक्षित है.
फॉर्मेट अनुसार विज्ञापन दरें
विज्ञापन दरें फॉर्मेट के हिसाब से भी तय की गई हैं. प्री-रोल्स के लिए 10 सेकंड का स्लॉट 275 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन भारत के मैचों में यही 500 रुपये और भारत-पाकिस्तान मैच में 750 रुपये हो जाता है. मिड-रोल्स के लिए 225 रुपये, भारत के मैचों में 400 रुपये और भारत-पाकिस्तान मुकाबले में 600 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. वहीं, कनेक्टेड टीवी विज्ञापनों की कीमत 450 रुपये से शुरू होकर भारत-पाकिस्तान मैचों में 1200 रुपये तक तय की गई है.
एशिया कप की अन्य डिटेल
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक किया जाएगा. यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल (T20I) फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 19 मुकाबले होंगे. भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे. इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को जगह मिली है.
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी. एक सुपर फोर मैच (22 सितंबर को A2 बनाम B1) अबू धाबी में होगा. बाकी पाँच सुपर फोर मुकाबले और फाइनल दुबई में खेले जाएंगे. 28 सितंबर को फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
इंग्लैंड में हीरो शुभमन गिल बने सबसे बड़ी पहेली, एशिया कप के लिए टीम चयन बना BCCI के लिए बड़ी चुनौती
BCCI के ‘स्पेशल 22’ बेंगलुरु में हो रहे तैयार, वीडियो साझा कर बोर्ड ने दिखाई नई टीम इंडिया की झलक

